Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है. दोनों कीमती धातुओं की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Price Today) 316 रुपए कम होकर 97,021 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,337 रुपए था. 22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 88,871 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,161 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 73,003 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 72,766 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी का दाम 40 रुपए कम होकर 1,07,580 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,07,620 रुपए प्रति किलो था. वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 15 दिनों में पैसा पीटने वाले 7 जबरदस्त स्टॉक्स! लिस्ट में हैं 2 Defence Stocks, जानें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वायदा बाजार में सोना-चांदी में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.13% बढ़कर 96,908 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.16% बढ़कर 1,08,404 रुपए थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. खबर लिखे जाने तक कॉमैक्स पर सोना करीब 0.03% बढ़कर 3,343.85 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.13% बढ़कर 37.13 डॉलर प्रति औंस पर थी.
ये भी पढ़ें- एक खबर से ज्वेलरी स्टॉक में आई 20% की जबरदस्त रैली, भाव 20 रुपये से कम, जानें क्या है वजह
पिछले एक हफ्ते से एक सीमित दायरे में सोना
बाजार के जानकारों के मुताबिक, सोना (Gold) पिछले एक हफ्ते से एक सीमित दायरे में बना हुआ है. अमेरिकी ट्रंप की ओर से टैरिफ को लेकर दी गई 9 जुलाई की डेडलाइन नजदीक आ रही है. इस पर नए अपडेट के बाद ही सोने-चांदी की दिशा तय होगी.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Rates) 76,162 रुपए से 20,859 रुपए या 27.38% बढ़कर 97,021 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,563 रुपए या 25.06% बढ़कर 1,07,580 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
Read More at www.zeebiz.com