Medium में पब्लिश हुई कुओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple इस साल यानी 2025 की तीसरी तिमाही में M5 चिप के साथ नया Vision Pro लॉन्च करेगा। स्पेसिफिकेशन पहले जैसी ही रहेंगे, लेकिन प्रोसेसर अपग्रेड होगा। कंपनी 1.5-2 लाख यूनिट्स शिप करने का टारगेट लेकर चल रही है। 2026 में Apple कोई नया XR प्रोडक्ट नहीं लाएगा, और इसी साल टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर काम किया जाएगा।
आगे बताया गया है कि 2027 की शुरुआत में सबसे बड़ा शिफ्ट देखने को मिलेगा, जब Apple अपने पहले Smart Glasses लॉन्च करेगा। ये डिस्प्ले-फ्री होंगे लेकिन वॉइस कंट्रोल, जेस्चर रिकग्निशन, कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्लेबैक और AI से लैस होंगे। इनका लुक Ray-Ban जैसे ग्लासेस की तरह होगा। कुओ के मुताबिक, ये प्रोडक्ट Apple के लिए वही रोल निभाएगा जो AirPods ने किया थास यानि नए यूजर बेस को टच करना।
इसके साथ ही, 2027 में ही Apple एक नया, हल्का और सस्ता Vision Air भी लॉन्च करेगा। इसका वजन कथित तौर पर Vision Pro से 40% तक कम होगा और इसमें iPhone-क्लास चिप दी जाएगी। डिजाइन में ग्लास की जगह प्लास्टिक और मैग्नीशियम अलॉय का इस्तेमाल होगा ताकि डिवाइस ज्यादा लाइटवेट बने।
रिपोर्ट आगे बताती है कि 2028 की दूसरी छमाही में Apple Vision Pro का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लाएगा, जिसमें पूरी तरह से नया डिजाइन, मैक-क्लास चिप और हल्का बॉडी स्ट्रक्चर होगा। इसी साल कंपनी XR Glasses भी लाएगी जो डिस्प्ले से लैस होंगे और जेस्चर के साथ यूजर इंटरफेस कंट्रोल किया जा सकेगा।
गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी 2026 में एक iPhone/Mac के लिए डिस्प्ले एक्सेसरी भी लाने वाली थी, लेकिन प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि वजन और यूस केस को लेकर Apple अब इसे रीडिजाइन कर रही है।
Kuo की मानें तो Apple का फोकस अब स्मार्ट ग्लासेस को लेकर काफी क्लियर है। Vision Pro सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में रहेगी, जबकि 2027 के बाद कंपनी ज्यादा कंज्यूमर-फ्रेंडली और वियरेबल फॉर्म फैक्टर की ओर बढ़ेगी।
Read More at hindi.gadgets360.com