ED को मिली बड़ी कामयाबी, चीनी ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड रोहित विज गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी ऐप घोटाले के मास्टरमाइंड रोहित विज को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ED ने रोहित के दिल्ली में उससे जुड़े करीब 5 ठिकानों पर छापेमारी भी की है। इन जगहों से टीम ने कुछ संदिग्ध दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। दावा है कि रोहित विज की गिरफ्तारी से 903 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com