Eknath Shinde First Reaction on Jai Gujarat Slogan Opposed by Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT | ‘जय गुजरात’ पर उद्धव गुट की नाराजगी के बाद आई एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया

Eknath Shinde on Jai Gujarat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे में ‘जय हिन्द’ और ‘जय महाराष्ट्र’ के साथ ‘जय गुजरात’ का नारा दिया, जिसपर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट ने ‘जय गुजरात’ नारे पर सवाल खड़ा किया और एकनाथ शिंदे की पार्टी को ‘अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना’ करार दिया. अब इसपर उप मुख्यमंत्री और शिवेसा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया आई है. 

एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “जिनके घर शीशे को होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. इसी के साथ एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भी ‘जय भारत, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात’ बोलते दिख रहे हैं.”

‘जय गुजरात’ कहने की क्या रही वजह?
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, “पुणे में आज कार्यक्रम में गुजराती भाई-बहन उपस्थित थे. वहां गुजराती-मराठी सब एक साथ रहते हैं मैंने जय हिन्द इसलिए कहा क्योंकि देश का अभिमान है, जय महाराष्ट्र मतलब महाराष्ट्र का अभिमान और जय गुजरात इसलिए कहा क्योंकि वहां काम करने वाले लोग गुजरात से थे. वहां गुजरातियों और मराठियों दोनों साथ में मिलकर उस कॉम्प्लेक्स को खड़ा किया है.”

‘अपने गिरेबान में झांक कर देखें उद्धव गुट’
डिप्टी सीएम ने कहा, “मराठी हमारी अस्मिता है, हमारा स्वास है और हिंदुत्व हमारी जान है. दूसरों के ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो. वो लोग इन सब बातों की राजनीती कर के वोट हासिल करना चाहते हैं.”

 

Read More at www.abplive.com