hamas consults with other palestinian groups over new gaza ceasefire proposal us donald trump israel continue to attack | गाजा में इजरायल ने हमले किए तेज, सीजफायर पर हमास बोला

Hamas Statement over Proposal for Ceasement: अमेरिका ने गाजा और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में सीजफायर को लेकर हमास के एक प्रस्ताव भेजा. अमेरिका के भेजे गए प्रस्ताव पर हमास ने कहा कि हम गाजा सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लेकर पेश किए गए नए प्रस्ताव पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से पहले अन्य फिलिस्तीनी समूहों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

हमास ने शुक्रवार (4 जुलाई) को सुबह में इस संबंध में एक बयान जारी किया. बयान में हमास ने कहा, “हम कतर और मिस्र के मध्यस्थों से प्राप्त सीजफायर के प्रस्ताव को लेकर अन्य फिलिस्तीनी समूह के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं.” हमास ने कहा, “सभी फिलिस्तीनी समूहों के साथ चर्चा खत्म होने के बाद हम मध्यस्थों को अपना आखिरी फैसला सौपेंगे और इसके बाद इसकी आधिकारिक घोषणा भी करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रस्ताव को लेकर जताई उम्मीद

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे के भीतर यह साफ हो जाएगा कि हमास इस प्रस्ताव को लेकर सहमत है या नहीं. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (1 जुलाई) को कहा था कि इजरायल ने 60 दिनों के सीजफायर के लिए सभी जरूरी शर्तों पर अपनी सहमति दे दी है. जिसके तहत दोनों पक्ष पिछले 20 महीनों से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए काम करेंगे.

गाजा पट्टी में लगातार जारी है इजरायली सेना की बमबारी

हालांकि, दूसरी तरफ इजरायल की सेना (IDF) गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को तबाह करने के लिए कई इलाकों में लगातार बमबारी कर रही है. वहीं, शुक्रवार (4 जुलाई) को स्थानीय पत्रकारों ने खान यूनिस के दक्षिणी इलाके में इजरायली हेलिकॉप्टर गनशिप और आर्टिलरी हमलों के दौरान धमाकों और गोलियां चलने की आवाजें सुनीं.

हमास के ठिकानों को तबाह करने के लिए IDF चला रही ऑपरेशन- इजरायली सेना

गाजा पट्टी के लोकल नासिर अस्पताल ने कहा कि रातभर में खान यूनिस में विस्थापित लोगों के दो टेंटों पर हमले हुए. इस हमले में कम से कम 15 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. हालांकि, इजरायली सेना ने अभी तक इन हमलों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन IDF ने यह कहा, “हमारी सेना हमास के सभी सैन्य क्षमताओं को तबाह करने के लिए ऑपरेशन चला रही है.”

यह भी पढ़ेंः ‘घरेलू मामलों में हस्तक्षेप बंद करें’, रिजिजू ने किया दलाई लामा का समर्थन तो बौखलाया चीन

Read More at www.abplive.com