देश के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला उन कुछ चुनिंदा निवेशकों में से एक हैं, जिन्होंने बाजार में छोटी की कैपिटल से शुरुआत कर अरबपति बनने का सफर तय किया है. झुनझुनवाला हमेशा निवेशकों से कहते थे कि शेयर बाजार से मोटा पैसा बनाने के लिए सही रणनीति के साथ घैर्य भी होना आवश्यक है. उन्होंने इसे स्वयं भी फॉलो किया. झुनझुनवाला ने एक कार्यक्रम में शेयर बाजार के बारे में निवेशकों से कहा था, मौसम, मौत, मार्केट और महिला के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है और न ही भविष्यवाणी कर सकता है. शेयर बाजार भी ऐसा ही है निवेशकों को धैर्य के साथ काम लेना जरूरी है.
टाइटन में 80 गुना से अधिक रिटर्न कमाया
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इसी रणनीति के दम पर टाइटन से 80 गुना से ज्यादा का रिटर्न कमाया. झुनझुनवाला के दोस्त रहे रमेश दमानी ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि कैसे झुनझुनवाला ने पहली बार टाइटन के शेयर खरीदे और वो उनकी जिंदगी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी बनी. दमानी ने कहा कि 2003 में एक ब्रोकर ने झुनझुनवाला को बुलाया और कहा कि कोई अन्य निवेशक टाइटन के शेयर बेचना चाहता है. अगर वह 10 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 40 रुपए है और अगर 30 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 38 रुपए हैं और अगर 50 लाख शेयर खरीदते हैं तो कीमत 36 रुपए है.
40 रुपए के भाव पर खरीदा था टाइटन का शेयर
झुनझुनवाला को 40 रुपए के भाव पर 300 करोड़ रुपए मार्केट कैप के साथ टाइटन एक बेहतरीन ब्रांड लगा. इस वजह से उन्होंने सबसे छोटा लॉट खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने कंपनी को फॉलो करना शुरू कर दिया. दमानी ने आगे बताया कि अगले कुछ वर्षों तक झुनझुनवाला लगातार टाइटन के शेयरों को खरीदते रहे और एक समय पर उनकी हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 5 फीसदी हो गई. दमानी ने बताया कि लोगों को लगता है कि उन्होंने टाइटन के शेयर काफी स्टडी या कुछ अंदरूनी जानकारी के बाद खरीदे थे, लेकिन ऐसा सच नहीं है. उन्होंने टाइटन के शेयर इस वजह से खरीदे थे कि ब्रोकर के पास लॉट था और वह उनके पास पहले आया था.
कॉलेज के समय से ही करते थे बाजार में निवेश
बता दें, राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार में शुरुआत से ही रुचि थी. 1985 में कॉलेज की पढ़ाई के समय से ही उन्होंने बाजार में ट्रेड करना शुरू कर दिया है. उनका शुरुआती निवेश 5,000 रुपए के आसपास था. उस दौरान सेंसेक्स करीब 150 अंक के आसपास था.अगस्त 2022 को मृत्यु के समय उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.8 अरब डॉलर थी. उनकी मृत्यु के बाद झुनझुनवाला के कारोबार को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही है.
Read More at www.zeebiz.com