PM Modi Visit Trinidad And Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में घाना के बाद गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को वो त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने उनका स्वागत किया.
पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर शुक्रवार को पीएम मोदी का झाल-तासे और ढोल मंझीरों के साथ भारतीय अंदाज में स्वागत किया गया. पीएम मोदी भोजपुरी चौताल सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये दुनिया में कहीं और नहीं है.
‘एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव’
पीएम मोदी ने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को एक्स पर भोजपुरी चौताल का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव ! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा.
पीएम मोदी ने वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रवासी समुदाय ने न केवल कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है, बल्कि वे भारतीय संस्कृति से भी गहराई से जुड़े हुए हैं.
एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव !
बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी. त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा। pic.twitter.com/A6Huogo7CJ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
(भारत को जानो) क्विज के विजेता युवाओं से की मुलाकात
इस दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में (भारत को जानो) क्विज के विजेता युवाओं शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से मुलाकात की. इस क्विज ने दुनिया भर में व्यापाक भागीदारी बढ़ाई है और भारत के साथ प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को गहरा किया है.
किन जिलों के लोग रहते हैं त्रिनिदाद एंड टोबैगो में ?
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस देश में कुल 13 लाख लोग रहते हैं. इनमें से 45 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं. यहां रहने वाले लोगों में अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं. ये लोग भोजपुरी भाषी जिलों छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस और आजमगढ़ से आए हैं.
ये भी पढ़ें:
देश विरोधी वायरल वीडियो और कंटेंट होंगे ब्लॉक! सरकार ला रही राष्ट्रीय पॉलिसी, गृह मंत्रालय तक पहुंच गई बात
Read More at www.abplive.com