Japanese Baba Vanga Ryo tatsuki prediction Will Japan face devastating earthquake and tsunami

Japani Baba Vanga Prediction: 5 जुलाई 2025 का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, लोगों में जापानी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की चर्चा तेज होती जा रही है. मांगा कॉमिक्स के लेखक रियो तात्सुकी ने इस दिन को लेकर जापान में एक भयावह भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी की थी.

उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि जुलाई 2025 को आने वाला भूकंप साल 2011 में तोहोकू में आए 9 तीव्रता के भूकंप से भी ज्यादा और खतरनाक साबित होगा. तोहोकू में आए भूकंप में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी. 

रियो तात्सुकी की अन्य भविष्यवाणियां
रियो तात्सुकी की इस भविष्यवाणी ने जापानियों और इस दौरान जापान की यात्रा करने वाले लोगों के लिए दहशत पैदा कर दी है. हालांकि जापान के वैज्ञानिक और अधिकारियों ने इस तरह की भविष्यवाणी को बेबुनियाद बताकर दरकिनार कर दिया है.

रियो तात्सुकी की साल 1999 में आई किताब, जिसका टाइटल (द फ्यूचर आई सॉ) में 5 जुलाई 2025 को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां की गई थी. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी किताब में अन्य कौन-कौन सी भविष्यवाणियां की थी?

2011 के भूकंप की भविष्यवाणी हुई सच
जापान के तोहोकू में साल 2011 में एक विनाशकारी भूकंप आया था, लेकिन तब जापान में रियो तात्सुकी की ये किताब उतनी लोकप्रिय नहीं थी. (द फ्यूचर आई सॉ) कॉमिक्स साल 2020 में काफी वायरल हुई थी, इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि किताब में साल 2011 के भूकंप की भविष्यवाणी की गई थी.

इस किताब में बताई गई भविष्यवाणी पर हर किसी की नजर पड़ी और लोग हैरान हो गए कि, 1999 में लिखी किताब 2011 में आई आपदा की भविष्यवाणी कैसे कर सकती है. किताब में एक जगह लिखा था कि, ‘मैंने बड़ी कुदरती आपदा का सपना देखा था. जापानी द्वीपसमूह के दक्षिण में प्रशांत महासागर का स्तर बढ़ जाएगा.

कोविड-19 महामारी की भविष्यवाणी 
रियो तात्सुकी ने अपनी किताब में कोविड 19 महामारी की भविष्यवाणी की थी. किताब में उन्होंने लिखा था कि, ‘साल 2020 में एक वायरस जो पूरी दुनिया में तबाही मचाएगा. कोविड महामारी को लेकर तात्सुकी ने आगे बताया था कि, ये वायरस एक बार फिर से लौटकर आएगा.

उन्होंने अपनी कॉमिक्स में लिखा था कि, ‘ये कुछ समय के लिए बेशक गायब हो जाए, लेकिन 10 साल बाद ये एक बार फिर से लौटकर आएगा.’ ऐसे में अगर रियो तात्सुकी की ये भविष्यवाणी सच साबित होती है तो दुनिया को एक बार फिर लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है. 

फ्रेडी मर्करी की मौत का सपना
रियो तात्सुकी ने अपनी किताब में रॉक बैंड क्वीन के मुख्य गायक फ्रेडी मर्करी की मौत का सपना भी देखा था. उनको ये सपना 24 नवंबर 1976 को आया था, और ठीक 15 साल बाद यानी 24 नवंबर, 1991 को मर्करी का निधन हुआ था. 

ग्रेट हानशिन और कोबे का भूकंप, 20वीं सदी में जापान का दूसरा सबसे भयावह भूकंप था. ये भूकंप 20 सेकंड के लिए आया था, जिसमें 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. रियो तात्सुकी ने इस भूकंप का सपना पहले ही देख लिया था.

2025 जुलाई को लेकर भविष्यवाणी
अब रियो तात्सुकी की जापान में साल 2025 को लेकर अन्य भविष्यवाणी काफी चर्चा में है. उन्होंने अपनी किताब में लिखा, जापान और फिलीपींस के बीच समुद्री तल पर एक गहरी दरार पड़ जाएगी. चारों तरफ से विशाल लहरें उठेंगी.

इसके प्रभाव से आने वाली सुनामी रिम देशों को पूरी तरह से नष्ट कर देगी. जापानी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की कुछ भविष्यवाणियां सच साबित हुई, इस वजह से लोगों में डर का माहौल है. 

रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी सच या मिथ्या
रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर कहा जाता है कि, ये 15 वर्षों के चक्र का पालन करती है. इसका मतलब कोई घटना तय समय पर नहीं होती है तो ये 15 साल के लिए आगे बढ़ जाती है.

ऐसे में जापान 5 जुलाई के विनाशकारी भूकंप से सुरक्षित रहता है तो, वह भविष्यवाणी 15 सालों के लिए यानी 2040 तक आगे बढ़ जाएगी. इसी तरह कोविड महामारी 2030 में वापस नहीं आती है तो, विश्व को 2045 तक महामारी का प्रभाव नहीं देखना पड़ेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com