Stock Market Today: शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर- मेटल और ऑटो शेयरों में कमजोरी

Share Markets Updates: घरेलू शेयर बाजारों में 4 जुलाई को हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग सेशन है. बाजार में सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखा रहा था और 83,330 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 25,430 के आसपास था. बैंक निफ्टी में 80 अंकों की तेजी थी और ये 56,840 के आसपास था. ऑटो और मेटल इंडेक्स में कमजोरी दिखी, रियल्टी इंडेक्स भी थोड़ा नीचे था. NBFC, IT, FMCG जैसे शेयरों में तेजी थी.

निफ्टी पर Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Shriram Finance, BEL, M&M जैसे शेयर टॉप गेनर्स थे. वहीं, Trent, Tata Steel, SBI Life, JSW Steel, Apollo Hospital, Grasim में गिरावट थी.

इस बीच आज भी बाजार के लिए सुस्त संकेत थे. बाजार लगातार तीन दिनों से गिर रहे हैं. हालांकि, ट्रेडिंग एक दायरे में ही हो रही है. अगर ग्लोबल बाजारों की बात करें तो कल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का ‘Big Beautiful Bill’ पास हो गया. इस बीच नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर गए थे तो डाओ 344 अंक उछला था. 

आज सुबह Gift Nifty 13 अंक ऊपर 25,522 के आसपास चल रहा था. डाओ फ्यूचर्स लाल निशान में था. इधर, FIIs लगातार चार दिनों से बेच रहे हैं, जिससे बाजार में सुस्ती है और मुनाफावसूली देखी जा रही है. हालांकि, DIIs खरीदारी कर रहे हैं. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • अमेरिका में  नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर डाओ 344 अंक उछला
  • अमेरिका में ‘Big Beautiful Bill’ पास
  • सोने की चमक फीकी, चांदी चमकी
  • FIIs 4 दिनों से बिकवाल, DIIs खरीदार
  • DAC से `1.05 लाख करोड़ की खरीद को मंजूरी
  • Bajaj Fin का AUM 25% बढ़ा, Marico का अच्छा अपडेट
  • Piramal Ph और Emcure Ph में ब्लाक डील संभव
  • Jane Street पर SEBI का एक्शन, मार्केट में कामकाज पर रोक

आज Defence शेयरों में हलचल दिख सकती है क्योंकि DAC से `1.05 लाख करोड़ की खरीद को मंजूरी मिली है. वहीं, बिजनेस अपडेट्स की बात करें तो कुछ खास शेयरों पर भी नजर रहेगी. कल आए अपडेट्स में Bajaj Fin का AUM 25% बढ़ा था. वहीं Marico का अच्छा अपडेट आया था. आज Piramal Ph और Emcure Ph में ब्लाक डील संभव है. वहीं, एक खबर है, जिसपर चर्चा होगी- अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर SEBI का एक्शन सामने आया है, इसपर रेगुलेटर ने मार्केट में कामकाज पर रोक लगा दी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com