MCX पर अचानक से उछल गए सोना-चांदी, सर्राफा बाजार से आई खुशखबरी- जानें ताजा भाव| Zee Business Hindi

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गुरुवार को गिरावट दिखी थी. आज शुक्रवार को जब वायदा बाजार में ओपनिंग हुई तो सुस्त ओपनिंग ही थी. दोनों ही मेटल्स में गिरावट थी, लेकिन अचानक से दोनों ही उछल गए.

MCX पर सोने-चांदी के दाम

सुबह 10 बजे के आसपास 293 रुपये की तेजी के साथ गोल्ड 97,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 96,782 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी भी 392 रुपये की तेजी के साथ 1,07,677 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी, जोकि कल 1,07,285 पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी है. पीली धातु की कीमत में गुरुवार को 100 रुपए से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत में 900 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 143 रुपए कम होकर 97,337 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,480 रुपए था. 22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 89,161 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,292 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 73,110 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 73,002 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 

सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चांदी का दाम 932 रुपए बढ़कर 1,07,620 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,06,688 रुपए प्रति किलो था. 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,175 रुपए या 27.80 प्रतिशत बढ़कर 97,337 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,603 रुपए या 25.11 प्रतिशत बढ़कर 1,07,620 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

Read More at www.zeebiz.com