LJP MP Shambhavi Chaudhary rejected Rahul Gandhi’s statement on revision of voter list Questioned Kejriwal’s decision to contest Bihar elections

Politics On Revision Of Voter List: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आपत्ति को सिरे से खारिज करते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे कांग्रेस की संभावित हार का बहाना करार दिया.

शांभवी चौधरी ने कहा, ‘जहां तक हमें याद है, राहुल गांधी खुद मतदाता सूची के रिवीजन की मांग कर चुके हैं. यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सटीकता के लिए की जाती है, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो. अब जब चुनाव करीब हैं, तो इस पर आपत्ति जताना दर्शाता है कि राहुल गांधी पहले ही हार मान चुके हैं और जनता को जवाब देने के लिए बहाने तैयार कर रहे हैं.’

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूची का रिवीजन कोई असामान्य काम नहीं है. यह एक लोकतांत्रिक जरुरत है, जिससे गलतियां सुधारी जा सकें और निष्पक्ष चुनाव हो सके.

केजरीवाल की बिहार में एंट्री पर भी सवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर भी शांभवी चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है, लेकिन केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि दिल्ली में उन्होंने शासन का जो हाल किया है, वैसा ही बिहार में न हो. उनकी सरकार ने दिल्ली को भ्रष्टाचार, गंदगी और बदहाल सेवाओं का नमूना बना दिया है.’

उन्होंने आगे कहा कि बिहार अब विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और राज्य की जनता केजरीवाल की ‘गंदी राजनीति’ को स्वीकार नहीं करेगी. सांसद ने दो टूक कहा- हम उन्हें सलाह देते हैं कि अपनी राजनीति वहीं तक सीमित रखें, बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली.

पीएम मोदी को घाना में सम्मान मिलने पर खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने पर भी शांभवी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है. हमारे प्रधानमंत्री आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. घाना जैसे देश ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया है, यह भारत की प्रतिष्ठा को दर्शाता है.

शांभवी चौधरी ने कहा कि यह सम्मान केवल नरेंद्र मोदी के लिए नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा- आज भारत का नेतृत्व ऐसा व्यक्ति कर रहा है, जिसे पूरी दुनिया सम्मान देती है. 

Read More at www.abplive.com