Prem Sagar Rao Met Mallikarjun Kharge: तेलंगाना कांग्रेस में बड़ा राजनीतिक उभार देखने को मिला, जब मंचेरियल से विधायक प्रेम सागर राव गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को हैदराबाद स्थित ताज कृष्णा होटल से नाराजगी में बाहर निकल गए. यह घटना उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई बैठक के बाद सामने आई है.
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक खरगे ने स्पष्ट किया है कि आगामी कैबिनेट विस्तार में प्रेम सागर राव को मंत्री पद नहीं दिया जाएगा और उन्हें विधानसभा में चीफ व्हिप का पद ऑफर किया गया है.
मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हैं राव
बताया जा रहा है कि प्रेम सागर राव ने इस प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए होटल छोड़कर चले गए. नाराजगी का कारण मंत्रिमंडल में जगह न मिलना बताया गया है. इस घटना के तुरंत बाद ही तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने विधायक राव से संपर्क कर उन्हें मनाने का प्रयास किया. हालांकि अभी तक इस मामले पर मंचेरियल विधायक की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है.
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि राव के इस कदम से तेलंगाना कांग्रेस में आंतरिक तनाव बढ़ सकता है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल में सीमित सीटें और सामुदायिक समीकरण इस फैसले के पीछे मुख्य वजह रहे.
कांग्रेस के भीतर बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं राव
प्रेम सागर राव के समर्थक इस फैसले को उनके कांग्रेस में योगदान के प्रति अन्याय बता रहे हैं. पार्टी नेतृत्व अब उनसे बातचीत कर नाराजगी दूर करने में जुटा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर ये विवाद जल्दी नहीं सुलझा तो इसका असर पार्टी की एकता पर पड़ सकता है.
प्रेम सागर राव इससे पहले भी कांग्रेस के भीतर बेबाकी से अपनी बात रखते रहे हैं. पार्टी मीटिंग के दौरान अप्रैल में उन्होंने कहा था कि मैंने पूर्ववर्ती आदिलाबाद जिले में पार्टी के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास किया है, जब पार्टी 10 साल तक सत्ता से बाहर थी. मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इंदरवेल्ली के आदिवासी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बैठकें की.
ये भी पढ़ें:
KCR Health Update: पूर्व CM KCR की तबीयत को लेकर आ गया ताजा अपडेट, डॉक्टर ने बताया अब कैसी है हालत?
Read More at www.abplive.com