UP Weather Updates IMD Alerts Thunderstorms From 4 July Jhansi Varanasi Sonbhadra ka mausam | UP Weather: यूपी में 9 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, आज इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट, जानें

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश हुई तो वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में हल्की बौछारें दर्ज की गई हैं, जिससे नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ा. प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है. लेकिन, इससे तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 4 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं. कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

पूर्वी संभाग के मीरजापुर, जौनपुर और वाराणसी समेत कई जिलों में आज झमाझम बारिश का आसार हैं. यहां मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 

यूपी में 9 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 5 जुलाई से पश्चिमी संभाग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. अगले तीन दिन तक इस क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. 

इन जिलों में भारी बारिश और बिजली की चेतावनी
यूपी में आज ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में लगभग सभी जगहों पर मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर व आसपास के इलाकों में अधिकतर जगहों पर बारिश होगी, जबकि सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. 

तजम्मुल टू गोपाल…ढाबों का धार्मिक भ्रमजाल, कांवड़ यात्रा को लेकर जारी है सियासी धर्मयुद्ध

Read More at www.abplive.com