इंग्लैंड में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Team India: इंग्लैंड में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम को लीड्स में पहली हार भी मिली है, और भारतीय टीम 0-1 से पीछे हो गई है। अब दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। लेकिन इसी बीच अब इंग्लैंड में होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी को टीम को कप्तानी दी गई है।

टी-20 मुकाबलों में इस दिग्गज खिलाड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही पहले भी टीम (Team India) को खिताब जीता चुके हैं। अब इंग्लैंड में एक बार फिर से रोमांचक टी-20 मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। विरोधियों में खिलाड़ी के दहशत अभी से ही महसूस की जा सकती है। कौन है ये खिलाड़ी जानिए….?

एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने चुना नया कप्तान, SRH के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान

MI के दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी गई Team India की जिम्मेदारी

18 जुलाई से इंग्लैंड में टी-20 की रोमांचक वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत होने वाली है। जहां पर इंडिया चैंपियंस टीम की कमान भारत के घातक ऑलराउंडर युवराज सिंह को सौंपी गई है। वो टीम इंडिया (Team India) को लीड करते दिखाई देंगे। इस टीम में पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहली बार खेलते नजर आने वाले हैं। इसी के साथ ही रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह जैसे पूर्व भारतीय दिग्गज भी खेलते नजर आने वाले हैं।

युवराज सिंह एक बार फिर से इंडिया चैंपियंस (Team India) की कमान संभालते नजर आएंगे। इस लीग के पहले यानी कि पिछले सीजन को इंडिया चैंपियंस ने अपने नाम किया है। युवराज सिंह ही इस सीजन भी टीम के कप्तान थे। बतातें चलें, युवराज सिंह की मौजूदगी में ही मुंबई इंडियंस ने भी अपना चौथा सीजन जीता था। खिलाड़ी ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 98 रन ही बनाए थे।

CSK को मिलने जा रहा नया कप्तान, गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी बना रहे धोनी

पाकिस्तान से होगी Team India की पहली भिड़त

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय टीम को पहला मैच 20 जुलाई को खेलना है, जहां पर टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की ये पहली भिड़त होगी। बताते चलें, भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन पाकिस्तान को हराकर हासिल किया था। उस मैच में कप्तान युवराज सिंह ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड दौरे पर होने वाले WCL 2025 के लिए भारतीय चैंपियन स्क्वाड (Team India)

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का कार्यक्रम

तारीख समय (IST) स्थान (स्टेडियम) मुकाबला
18 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Pakistan
19 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन West Indies vs South Africa
19 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Australia
20 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन India vs Pakistan IND vs PAK
22 जुलाई 2025 12:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड India vs South Africa
22 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड England vs West Indies
23 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड Australia vs West Indies
24 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड England vs South Africa
25 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड Pakistan vs South Africa
26 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs Australia
26 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले Pakistan vs West Indies
27 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले South Africa vs Australia
27 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs England
29 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले Australia vs Pakistan
29 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs West Indies
31 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 1
31 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 2
2 अगस्त 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन फाइनल

डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले खिलाड़ी के प्रदर्शन ने जीता प्रीति जिंटा का दिल, IPL ऑक्शन में 30 करोड़ की बोली लगाने को तैयार!

Read More at hindi.cricketaddictor.com