Jasprit Bumrah’s Replacement Creates Havoc: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बुधवार से खेल जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया. बुमराह की जगह उन्होंने आकाश दीप को टीम में शामिल किया. कप्तान और कोच का ये फैसला काम कर गया. दूसरे दिन गुरुवार को आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में तहलका मचा दिया.
एक ही ओवर में झटके दो विकेट
आकाश दीप का पहला ओवर काफी महंगा रहा. उन्होंने एक ही ओवर में 12 रन लुटा दिए. लेकिन दूसरे ओवर में आकाश दीप ने तहलका मचा दिया. आकाश दीप ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले डकेट को खास प्लान बनाकर आउट किया. उन्होंने डकेट को पहली चार गेंदें इन स्विंग डाली. इसके बाद पांचवीं गेंद उन्होंने आउट स्विंग डाल दी, जिससे डकेट चकमा खा गए और उनके बल्ले का किनारा लगा. गिल ने थर्ड स्लिप में अच्छा कैच पकड़ा. डकेट 5 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए.
इसके बाद अगली ही गेंद पर आकाश दीप ने ओली पोप को भी पवेलियन भेज दिया. पोप आकाश दीप की गेंद को समझ ही नहीं पाए. पोप को लगा की गेंद अंदर आ रही है, उन्होंने फ्लिक लगाने की कोशिश की. लेकिन आकाश दीप की गेंद गिरने के बाद हल्का सा बाहर की तरफ कांटा बदला, जिस वजह से पोप का किनारा लगा और वो आउट हो गए.
शुभमन गिल ने लगाया दोहरा शतक, भारत ने बनाए 587
भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन बनाकर ऑलआउट हुई. भारत की ओर से कप्तान गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल 269 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने इस पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए. गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87, रवींद्र जडेजा ने 89 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- IND VS ENG: शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर बनाया सबसे बड़ा स्कोर, विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड
Read More at www.abplive.com