Putin and Trump phone call: रूस और अमेरिका के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर कूटनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को करीब एक घंटे लंबी फोन कॉल हुई. इस दौरान पुतिन ने साफ कहा कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन वह बातचीत जारी रखने को तैयार है. यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब अमेरिका ने अचानक यूक्रेन को दी जा रही हथियार आपूर्ति पर रोक लगा दी है.
रूस का स्पष्ट संदेश- अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे
क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने फोन पर कहा कि रूस यूक्रेन में अपनी घोषित रणनीतिक लक्ष्यों को हर हाल में हासिल करेगा. उनका इशारा उन मूल कारणों की ओर था, जिनकी वजह से यह युद्ध शुरू हुआ. पुतिन ने कहा- रूस अपने उद्देश्यों से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन हम बातचीत के लिए तैयार हैं.
पुतिन के सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे तक बातचीत हुई. इसमें रूस और यूक्रेन से बातचीत के अलावा ईरान और इजराइल मुद्दे पर भी बातचीत हुई. रायटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता यूक्रेन को लेकर सॉल्यूशन पर बातचीत करते रहे. ट्रंप ने यूक्रेन संघर्ष को तेजी से रोकने का मुद्दा उठाया. तो पुतिन ने भी बातचीत के जरिए समाधान तलाशने का इरादा जता दिया.
डिप्लोमेसी पर दिया जोर
बातचीत के दौरान पुतिन ने मध्य पूर्व और ईरान में बढ़ते तनाव पर भी चर्चा की और कहा कि सभी विवादों को सिर्फ राजनयिक और राजनीतिक तरीकों से सुलझाना चाहिए. उन्होंने बल दिया कि युद्ध की जगह संवाद और समाधान को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
अमेरिका ने अचानक रोकी हथियार आपूर्ति
ट्रंप प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन को तोपखाने और हवाई सुरक्षा प्रणालियों की आपूर्ति रोक दी थी. इसमें 155mm आर्टिलरी शेल और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम शामिल हैं. अमेरिका का कहना है कि यह कदम उनके घटते हथियार भंडार की समीक्षा के बाद लिया गया है.
Read More at www.abplive.com