Team India’s Highest Score In England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को चाय तक 550 का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय टीम इस पारी में 600 का आंकड़ा पार कर सकती है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ तीन बार 600 का आंकड़ा पार किया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपना सबसे बड़ा स्कोर साल 2007 में ओवल के मैदान पर बनाया था.
18 साल पहले भारत ने इंग्लैंड में बनाया था अपना सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने साल 2007 में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 664 रन ठोक दिए थे. इस मैच में भारतीय टीम के लिए दिनेश कार्तिक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. वहीं अनिल कुंबले ने इस मैच में शतक जड़ा था. जिसकी बदौलत भारत ने इतना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड में लीड्स के मैदान पर 628 रन है. वहीं तीसरा सबसे बड़ा स्कोर ओवल के मैदान पर 606 रन है.
क्या एजबेस्टन में इतिहास रचेगा भारत? 101 रनों की जरुरत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक सात विकेट पर 564 रन बना लिए हैं. भारत के पास एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रचने का मौका है. भारतीय टीम अगर 101 रन और बना लेती है तो वो इंग्लैंड में अपने सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल 265 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उनके साथ आकाश दीप क्रीज पर हैं.
यह भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, गावस्कर-कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
Read More at www.abplive.com