Google Pixel 6a Getting Android 16 Update it will Fix Battery Overheating Issues

अगर आप Google Pixel 6a इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। दरअसल Google अपने Pixel 6a के लिए बैटरी परफॉरमेंस प्रोग्राम पेश करने वाला है। इससे सभी Pixel 6a यूजर्स को एंड्रॉयड 16 का अपडेट प्राप्त होगा। जबकि Pixel 6 से लेकर Pixel 9 सीरीज तक के फोन के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन पहले ही पेश किया जा चुका है, लेकिन Pixel 6a को अपडेट नहीं मिला था। मगर अब इसमें बदल हो रहा है और इस महीने एंड्रॉयड 16 अपडेट आने वाला है। आइए जानते हैं कि इस अपडेट से डिवाइस में कैसे बदलाव होंगे।
 

Latest and Breaking News on NDTV

Pixel 6a में क्या बदल जाएगा?

Google ने एक सपोर्ट पेज पर कहा कि वह 8 जुलाई से Pixel 6a के लिए ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर एंड्रॉयड 16 रोल आउट करने वाला है। इसे इंपेक्टेड डिवाइस के तौर पर लेबल किए गए फोन पर पेश किया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि बैटरी के ज्यादा गर्म होने की दिक्कत कम हो जाएगी, जिससे फोन के मालिकों को खतरा हो सकता है। अपडेट से Pixel 6a पर बड़े बैटरी मैनेजमेंट फीचर्स उपलब्ध होंगे। गूगल, एंड्रॉयड 16 रोलआउट के बाद 400 चार्ज साइकिल होने के बाद फोन की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग परफॉर्मेंस को कम कर देगा। हालांकि, जब तक बैटरी इस लिमिट को पार नहीं कर लेती, तब तक बैटरी से संबंधित बदलाव और नई फीचर्स बंद रहेंगे।
 

Latest and Breaking News on NDTV

जिन यूजर्स के Pixel 6a डिवाइस को इंपेक्टेड के तौर पर लेबल किया गया है, उन्हें 375 चार्ज साइकिल तक पहुंचने पर रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा। बैटरी कैपेसिटी में कमी के साथ-साथ यूजर्स चार्जिंग स्पीड में कमी जैसे बदलाव भी देख सकते हैं। इसके अलावा बैटरी लेवल इंडिकेटर में भी बदलाव हो सकता है, लेकिन यह एक कुछ समय का बदलाव कहा जाता है क्योंकि फोन अपनी रिवाइज्ड कैपेसिटी के अनुसार खुद को बदल लेता है।

अगर Pixel 6a बैटरी परफॉरमेंस प्रोग्राम के अंदर आता है तो यूजर्स फ्री रिपेयर के लिए पात्र हैं। अगर वे रिपेयर नहीं करवाना चाहते हैं तो वे नकद कंपनसेशन या स्टोर हार्डवेयर डिस्काउंट का ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं, जो गूगल स्टोर के जरिए उनकी अगली खरीदारी पर लागू होगा। इस साल की शुरुआत में Pixel 6a की बैटरी से संबंधित कई दिक्कतों के सामने आने के बाद गूगल ने यह कदम उठाया।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com