वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय भारतीय दल, 3 विकेटकीपर बैटर को मिलेगा मौका

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर टीम इंडिया को पहले टेस्ट में लीड्स में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंडियन टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है। इसकी मेजबानी भारत करने वाला है। जिसके लिए 16 खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें तीन विकेट कीपर बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड में होने वाले टी20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Team India को WI संग खेलनी है टेस्ट सीरीज

रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी मेजबानी भारत करने वाला है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्तूबर से अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दूसरा मैच 10 अक्तूबर से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में शुभमन गिल ही टीम को संभालते नजर आएंगे। चुनिंदा सीनियर खिलाड़ियों को इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India में होंगे 3 विकेटकीपर बल्लेबाज

Team India Came Forward For West Indies Test Series 3 Wicketkeeper Batsmen Got Chance In 16 Member Team

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुनी जाने वाली टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिलने वाला है। इसमें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और टेस्ट टीम (Team India) के उप-कप्तान ऋषभ पंत के साथ ही ध्रुव जुरेल का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका मिलेगा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज एंट्री दी गई है। जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं।

सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी?

वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर ही होगा। लेकिन इस सीरीज में सरफराज खान की वापसी कराई जा सकती है। वहीं, भारत में होने के चलते स्पिन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखने वाले श्रेयस अय्यर को भी टीम (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है।

वहीं, करुण नायर के स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी को सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज के दोनों मैचों में कप्तान शुभमन गिल खेलने का मौका दे सकते हैं। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की भी इस सीरीज में वापसी की पूरी उम्मीद है।

एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने चुना नया कप्तान, SRH के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान

इस सीनियर खिलाड़ी को मिलेगा आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनिंदा सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है। इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है। टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है, तो इस साल सितंबर में एशिया कप का भी आयोजन होना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को बोर्ड आराम देकर उनकी फिटनेस को बरकरार रखने पर ध्यान देगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्क्वाड (संभावित)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वर्तमान में बीसीसीआई की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन एक्सपर्टस् से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा जा सकता है कि बीसीसीआई इस टीम में कुछ फेर-बदल के साथ टीम अनाउंस कर सकते हैं।

CSK को मिलने जा रहा नया कप्तान, गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी बना रहे धोनी

Read More at hindi.cricketaddictor.com