Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन आखिरी घंटों में मुनाफावसूली से प्रमुख इंडेक्स दिन के निचले स्तरों पर पहुंच गए थे और लाल निशान में बंद हुए.
ओपनिंग में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर था. निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी पर था. बैंक निफ्टी में आज थोड़ी सुस्ती दिखाई दी. NSE पर आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी दिखी. Tata Motors, Shriram Finance, PowerGrid जैसे शेयरों में तेजी दिखी.
NIFTY MIDCAP100 5 अंक गिरकर 59660 पर बंद हुआ. NIFTY SMALLCAP100 42 अंक ऊपर 19020 पर बंद हुआ. NSE पर NIFTY MEDIA +1.4%, NIFTY CAPITAL MKT +1.4%, NIFTY CONSUMER DURABLE +0.7% और NIFTY HEALTHCARE +0.5% में तेजी दर्ज हुई. वही, NIFTY PSU BANK -0.8%, NIFTY METAL -0.8% और NIFTY REALTY -0.7% में गिरावट रही.
निफ्टी पर APOLLO HOSPITAL +1.5%, HERO MOTOCORP +1.4%, DR REDDY’S +1.6% और ONGC +1.25% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स रहे. वहीं, SBI LIFE -2.5%, KOTAK BANK -1.9%, BAJAJ FINSERV -1.4% और BAJAJ FINANCE -1.4% की गिरावट रही.
कल की क्लोजिंग के बाद आज की ओपनिंग देखें तो सेंसेक्स 131 अंक ऊपर 83,540 पर खुला था. निफ्टी 52 अंक ऊपर 25,505 पर खुला. बैंक निफ्टी 51 अंक ऊपर 57,050 पर खुला और रुपया 5 पैसे मजबूत 85.65/$ पर खुला था.
कल अमेरिकी बाजारों में नया हाई बनता दिखा था. वियतनाम-US ट्रेड डील के बाद अमेरिकी बाजार फिर से लाइफ हाई पर पहुंचे थे. S&P आधा परसेंट तो नैस्डैक 200 अंक तो उछलकर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था और डाओ 4 दिन की तेजी पर ब्रेक लगाकर 10 अंक नीचे बंद हुआ था. आज सुबह Gift निफ्टी 25550 के ऊपर सपाट था. जून के रोजगार आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. वहीं, निक्केई हल्के हरे निशान में दिखा. FIIs ने लगातार तीसरे दिन बेचा, कल नेट 2900 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 3000 करोड़ के शेयर खरीदे थे.
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो अमेरिका ने चीन को होने वाले चिप डिजाइन एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी हटाई है. US और चीन के बीच हुए नए ट्रेड डील के तहत फैसला लिया गया है. ईरान को लेकर फिर तनाव बढ़ने से कच्चा तेल 3 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के पास पहुंचा था. सोना 3350 डॉलर के पास सुस्त तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े छत्तीस डॉलर के करीब थी. ईरान अब UN की International Atomic Energy Agengy को अपने परमाणु ठिकानों की जांच नहीं करने देगा. राष्ट्रपति की मंजूरी से कानून पास हुआ. संस्था पर पश्चिमी देशों का पक्ष लेने के आरोप लगाए हैं.
आज किन शेयरों पर नजर?
पहली तिमाही में PNB के एडवांसेज करीब 10 परसेंट बढ़े तो Indian Bank के ग्रॉस एडवांजेस में 11 परसेंट की ग्रोथ आई है. DMart की आय 16 परसेंट बढ़ी है. Nykaa में आज 1200 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है. 200 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बंगा ग्रुप 2.1 परसेंट हिस्सेदारी बेचेगा. नुवामा की रिपोर्ट की मानें तो अगस्त से Indigo और Max Health निफ्टी में शामिल हो सकते हैं, तो Hero Motocorp और IndusInd Bank बाहर हो सकते हैं. वहीं, ICICI Prudential AMC जल्द ही सेबी को IPO की अर्जी दे सकती है 10,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Read More at www.zeebiz.com