यूपीआई सर्विस कब तक रहेगी बंद
एचडीएफसी बैंक की मैंटेनेंस की अवधि 3 जुलाई, 2025 से 4 जुलाई, 2025 तक तय की गई है। जरूरी सिस्टम मैंटेनेंस 3 जुलाई को रात 11:45 बजे शुरू होगा और 4 जुलाई, 2025 को सुबह 1:15 बजे तक चलेगा। यह डाउनटाइम 90 मिनट का होगा और ग्राहक इस दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।
ये सभी ऐप्स होंगी प्रभावित
इन डाउनटाइम के दौरान ग्राहक HDFC Bank के मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, वॉट्सऐप पे, पेटीएम और एचडीएफसी बैंक अकाउंट से संबंधित अन्य यूपीआई ऐप समेत कई प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। यह एचडीएफसी बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट के साथ-साथ RuPay क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजेक्शन को प्रभावित करता है।
व्यापारियों पर भी होगा असर
HDFC Bank के यूपीआई सर्विस का उपयोग करने वाले मर्चैंट को भी मैंटेनेंस अवधि के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग करने में पूरी तरह से रुकावट का अनुभव होगा। बैंक ने यूजर्स से यह भी कहा है कि वे तय डाउनटाइम के दौरान अपने सभी ट्रांजेक्शन के लिए PayZapp वॉलेट का उपयोग करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com