Share Market Today: निवेशकों के ₹53,000 करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद – stock market today investors lose rs 53000 crore as sensex nifty end in red for second straight day

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 3 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोंनों ने कारोबार शुरुआत की हरे निशान में की थी। लेकिन आखिरी घंटे में हुई तेज मुनाफावसूली से दोनों इंडेक्स लाल निशान में आकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 फीसदी टूटकर 83,239.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आकर 83,239.47 के स्तर पर बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 53,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

ब्रॉडर मार्केट का मिलाजुला रुख: हालांकि ब्रॉडर मार्केट का रुख मिलाजुला रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स जहां 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, मेटल, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। वहीं फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी का रुख रहा।

निवेशकों के ₹53,000 करोड़ डूबे: बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 जुलाई को घटकर 460.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 जुलाई को 460.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 53,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 51,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 3.72 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), एनटीपीसी (NTPC), इटर्नल (Eternal) और एशियन पेंट (Asian Paint) के शेयर 1.38 फीसदी से लेकर 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,168 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,010 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,995 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 163 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 148 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 54 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com