इंग्लैंड दौरे के बीच टी20 मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, CSK से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका

England tour: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम इंग्लैंड में मौजूद है। 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान पर मेजबान के साथ दूसरा मैच खेल रही है। इस मैच के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 310 रन बना लिए हैं। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। अब मामला क्या है, आइए जानते हैं।

England tour के लिए टीम इंडिया का ऐलान

England tour ind-vs-aus India Champions won by 86 runs against Australia Champions in wcl-2024

मालूम हो कि फिलहाल भारतीय टीम बर्मिंघम के मैदान (England tour) पर दूसरा मैच खेल रही है। करीब 15 दिन बाद इसी मैदान पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का नया सीजन शुरू होगा। यह मैच 18 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि टूर्नामेंट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। यानी वही खिलाड़ी खेलते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पिछले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।

युवराज सिंह के साथ शिखर धवन ने भी बनाई जगह

इंग्लैंड में (England tour) होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के नए सीजन के लिए अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करते रहेंगे, जिसमें शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और इरफान पठान शामिल हैं। गत चैंपियन टीम अपने खिताब को बचाने के लिए 20 जुलाई को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और उपविजेता पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ खेलेगी, जो पिछले संस्करण का रिपीट फाइनल मैच होगा।

सीएसके के पांच खिलाड़ी भी चुने गए

इसके अलावा इंग्लैंड (England tour) में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए भारतीय टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इस दौरान सबसे ज्यादा जगह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने बनाई है। इस टीम में कुल 5 खिलाड़ी नजर आए हैं। इनमें सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह और इरफान पठान का नाम शामिल है।

इरफान की बात करें तो पठान ने 2015 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेला था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें उस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने उस मैच में कोई विकेट नहीं लिया था और बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे।

सीएसके के लिए हरभजन सिंह और अंबाती का प्रदर्शन

हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने 2018-19 के दो सीजन में सीएसके के लिए खेला था। इस दौरान उन्होंने कुल 24 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 23 विकेट लिए थे। उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2019 में रहा था, जब उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे। इसके अलावा अंबाती रायडू की बात करें तो वह चेन्नई के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं।

उन्होंने इस टीम के लिए 90 मैच खेले हैं। उन मैचों में उनके बल्ले से 1932 रन निकले हैं। साथ ही उनका औसत 29 और स्ट्राइक रेट 130 रहा है. उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। अब यह दोनों इंग्लैंड (England tour) के मैदान पर धमाल मचाएंगे।

सुरेश रैना और रॉबिन का प्रदर्शन

अंबाती रायडू के अलावा इंग्लैंड (England tour)में होने वाले टूर्नामेंट के लिए रॉबिन उथप्पा ने भी CSK के लिए 15 मैच खेले हैं और 23 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। सुरेश रैना ने 176 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से कुल 4687 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 1 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं।

इंग्लैंड दौरे पर होने वाले WCL 2025 के लिए भारतीय चैंपियन स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का कार्यक्रम

तारीख समय (IST) स्थान (स्टेडियम) मुकाबला
18 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Pakistan
19 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन West Indies vs South Africa
19 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Australia
20 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन India vs Pakistan IND vs PAK
22 जुलाई 2025 12:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड India vs South Africa
22 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड England vs West Indies
23 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड Australia vs West Indies
24 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड England vs South Africa
25 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड Pakistan vs South Africa
26 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs Australia
26 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले Pakistan vs West Indies
27 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले South Africa vs Australia
27 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs England
29 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले Australia vs Pakistan
29 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs West Indies
31 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 1
31 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 2
2 अगस्त 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन फाइनल

Read More at hindi.cricketaddictor.com