Stocks on Broker’s Radar : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank (PNB) के बिजनेस अपडेट के अनुसार इसका ग्रॉस बिजनेस तिमाही आधार पर 1.4% बढ़कर 27.2 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर 11.6% बढ़ा। वहीं घरेलू बिजनेस 1.5% बढ़कर 26.2 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना 11.1% बढ़ा। लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है। इसके साथ ही आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, AB कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस, LIC के भी शेयर्स ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।
सिटी ने पीएनबी पर कहा कि बैंक का Q1 में डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से थोड़ा कम रहा। रिपोर्ट किया गया कुल एडवांसेज ग्रोथ 9.9% सालाना और तिमाही आधार पर ग्रोथ 1.3% रही जबकि इसके 2.1% रहने का अनुमान था। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है। इसका टारगेट 101 रुपये तय किया है।
मैक्वायरी ने फाइनेंशियल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस सेक्टर के लिए मार्जिन से जुड़े मुद्दे कुछ समय के लिए ही रहेंगे। अगले 3 साल में बैंकों में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बड़े प्राइवेट बैंक हमें पसंद आ रहे हैं। अच्छे रिस्क रिवार्ड वाले NBFCs स्टॉक भी पसंद है। ब्रोकरेज ने कहा कि HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, AB कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस, LIC उनके टॉप पिक्स हैं।
Top Options Trades: धमाकेदार ऑप्शन जहां हो सकती है बंपर कमाई, जानें दिग्गजों ने आज किस पर लगाया दांव
मैक्वायरी ने कोटक बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2300 रुपये तय किया है। वहीं पीबी फिनटेक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1945 रुपये तय किया है। एसबीआई कार्ड्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1040 रुपये तय किया है। इसके साथ ही एचडीएफसी लाइफ पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 720 रुपये तय किया है। जबकि इंडसइंड बैंक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 650 रुपये तय किया है।
सिटी ने सेल पर कहा कि हाल के ट्रेंड्स और मैनेजमेंट कमेंट्री के चलते इसका अनुमान बढ़ाया है। पहली तिमाही में EBITDA/टन ऊपरी स्तर पर पहुंच सकता है। डिमांड सप्लाई के मद्देनजर स्टील की कीमतें और गिर सकती हैं। इसमें 7x के मल्टीपल पर मौजूदा EV/EBITDA नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 115 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
Read More at hindi.moneycontrol.com