indian Railways will run Bharat Gaurav tourist train for visiting places related to Lord Ram This train will run from Delhi to Varanasi and Rameshwar ann

Bharat Gaurav Tourist Train: भगवान श्री राम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने प्रभु श्री राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के जरिए यात्री भगवान राम से जुड़े स्थलों की यात्रा कर पाएंगे. रेलवे ने देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ चलाने की पहल की है. 

यह ट्रेन भगवान राम के जीवन और विरासत से जुड़े स्थलों को कवर करेगी. IRCTC की यह विशेष यात्रा ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और वापस दिल्ली तक 17 दिनों में यात्रा कवर करेगी.

दिल्ली से चलेगी भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन
इस ट्रेन में एसी 1, एसी 2 और एसी 3 श्रेणी के साथ कुल 150 पर्यटकों के लिए जगह होगी और यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर इस पर्यटक ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं. भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन इसी महीने 25 जुलाई 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

17 दिनों की यात्रा में कहां-कहां जाएगी ट्रेन ? 
इस यात्रा में पर्यटक अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी (सरयू घाट) का दर्शन करेंगे. इसके बाद नंदीग्राम में भारत मंदिर, सीतामढ़ी में सीता जी का जन्म स्थान और जनकपुर (नेपाल) में राम जानकी मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां रामरेखा घाट और रमेशनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे. 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और गंगा आरती देख सकेंगे. इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट ले जाया जाएगा जहां उनके रात्रि विश्राम की भी व्यस्था रहेगी. इसके बाद यात्रियों को नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे और फिर हम्पी के अंजनेय गुफा, जोकि हनुमान जी की जन्म स्थली मानी जाती है, के दर्शन कराए जाएंगे. 

कितना आएगा खर्चा ?
इसके बाद ट्रेन रामेश्वरम जाएगी और यह यात्रा 17 दिनों में पूरी होगी और लगभग 7600 किमी की दूरी तय करेगी. इस ट्रेन की खासियत ये है कि इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, कोचों में शावर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वाशरूम फंक्शन, फुट मसाजर जैसी सुविधाएं हैं. इसके अलावा ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड भी हैं.

इस पैकेज की कीमत थर्ड एसी के लिए 1,17,975 रुपये प्रति व्यक्ति, सेकंड एसी के लिए 1,40,120 रुपये प्रति व्यक्ति और फर्स्ट एसी के लिए 1,66,380 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा 3-स्टार होटलों में ठहरने की व्यस्था, खाना, एसी कोच में स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं.

https://www.irctctourism.com/bharatgaurav वेबसाइट पर यात्री इस यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

सूफी कशिश वारसी का बड़ा बयान, बोले- दामन में लगे दाग, मुसलमानों को तेज पत्ते की तरह…’

Read More at www.abplive.com