अपने मौत के दिन इस शख्स से मिलने वाली थी शेफाली, WhatsApp Chat लीक, जानें नाम

Shefali Jariwala: पॉपुलर कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अभिनेत्री और मॉडल की हृदय गति रुकने से अचानक हुई मौत ने उनके परिवार, दोस्त और फैंस को झकझोर कर रख दिया. उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भारी मन और नम आंखों के साथ 28 जून को ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच टेलीविजन अभिनेता और शेफाली के करीबी दोस्त विशाल आदित्य सिंह ने एक्ट्रेस संग आखिरी बातचीत का खुलासा किया.

शेफाली जरीवाला की आखिरी व्हाट्सएप चैट लीक

विशाल आदित्य सिंह ने शेफाली संग हुई आखिरी व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया. जिसमें दिखाया कि उन्होंने उनसे क्या बात की थी. अभिनेत्री के साथ उनकी आखिरी बातचीत 25 जून को रात लगभग 5 बजकर 41 मिनट पर हुई थी. चैट की शुरुआत विशाल की ओर से रेस्टोरेंट की लिस्ट भेजने से हुई, जिसमें गिगी (बांद्रा), डिटास (लोअर परेल), स्लिंक एंड बार्डोट (वर्ली), मसाला लाइब्रेरी (बीकेसी) और अमेजोनिया (बीकेसी) शामिल थे.

विशाल को अपनी मौत के दिन मिलने वाली थी शेफाली

इस पर शेफाली ने जवाब दिया, “सुन ना आज सभी जगहों में भीड़भाड़ होंगी. क्या हम शुक्रवार को चलें?” विशाल ने सिर हिलाते हुए कहा, “हां, तुम सही कह रहे हो.” उन्होंने शुक्रवार, 27 जून को रात 10 बजे की योजना तय की थी. हालांकि उसी दिन उनकी मौत हो गई. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विशाल ने लिखा, “जारी.” और दिल टूटने वाली इमोजी बनाई.

शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात

शेफाली जरीवाला और विशाल आदित्य सिंह की मुलाकात बिग बॉस 13 के घर के अंदर हुई थी. वहीं दोनों के बीच काफी कम समय में काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई. शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार उनके पिता सतीश जरीवाला, उनके पति पराग त्यागी और उनकी बहन शिवानी जरीवाला ने किया. उन्हें विदाई देने के लिए, उनके बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, विकास गुप्ता और आरती सिंह उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उनकी मौत का सही कारण अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino First Review: मेट्रो इन दिनों का पहला रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, मिले इतने स्टार्स

Read More at www.prabhatkhabar.com