प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 देशों की यात्रा के पहले दिन घाना देश पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर अक्रा पहुंचने पर उनका स्वागत किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। बताया जा रहा है कि अंक्रा में घाना के कलाकारों ने पीएम के सामने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। पीएम के आगमन पर भारत के प्रवासी लोगों ने भी उनका वेलकम करते हुए उनसे बात की।
#WATCH घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरे पर अक्रा पहुंचने पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
—विज्ञापन—(तस्वीरें: ANI/DD न्यूज़) pic.twitter.com/GSpt3fFWx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com