Election Commission become puppet of BJP Ssaid TJD Leader tejashwi yadav ann | ‘पीएम मोदी अब राष्ट्रपति शासन लगवा देंगे’, चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव, कहा

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बुधवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम लगातार चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, दुख की बात है कि जिस राज्य में चुनाव होने वाले हैं. वहां विपक्ष अगर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है तो चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं दे रहा है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं.

चुनाव आयोग को लेकर क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ाने पर तुला हुआ है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा का आयोग बन गया है. भाजपा, नीतीश कुमार चुप हैं, ये लोग हार रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग पीछे से उनकी मदद कर रहा है. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव आयोग समय न दे रहा हो. ये एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं, एक जगह चुनाव ठीक से नहीं हो रहे हैं, बेईमानी हो रही है.”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भविष्य में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे और पूरा प्रभार अपने हाथ में ले लेंगे. चुनाव आयोग कठपुतली बन गया है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है कि वोट का अधिकार छीना जा रहा है और चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के साथ बैठक नहीं कर रहा है. यह कहां का न्याय है? चुनाव आयोग ने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी और अन्य प्रमुख नेताओं के भाषणों पर कोई कार्रवाई नहीं की.”

 

उन्होंने ये भी कहा कि बिहार के गरीबों का आज वोटर लिस्ट में नाम काट रहा है फिर राशन कार्ड से नाम काट देगा. फिर पेंशन से नाम हटा देंगे. बिहार लोकतंत्र की जननी है जिसे बीजेपी के लोग खत्म करना चाहते हैं यह हरगिज नहीं होगा. हमारे एलायंस के सभी दल के लोग कई बार मिलने गए लेकिन इलेक्शन कमिशन की ओर से कहा जाता है कि इंडिविजुअल मिलिए क्यों अलग-अलग हम लोग मिलेंगे एक साथ क्यों नहीं मिलेंगे. पहले तो हम लोग जाकर मिलते थे आज क्यों नियम बदले जा रहे हैं. इलेक्शन कमीशन को आकर के इसका जवाब देना चाहिए, लेकिन जवाब नहीं दिया जा रहा है.

‘बीजेपी के किसी नेता पर कार्रवाई नहीं’

हमने दो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसका सवाल उठाया है. इलेक्शन कमिशन इंडिपेंडेंड बॉडी है, लेकिन काम सिर्फ बीजेपी का कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक बीजेपी के किसी नेता पर इलेक्शन कमीशन ने कार्रवाई नहीं किया है. बेंगलुरु में किस तरह बीजेपी के नेताओं ने हनुमान जी को लेकर बयान दिया, प्रधानमंत्री जी ने मंगलसूत्र और क्या-क्या बयान चुनाव के समय में दिए. चुनाव के दिन ही रोड शो किया गया, लेकिन आज तक इस पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, इलेक्शन कमीशन एक तरफ हो गया है.

ये भी पढ़ें: Rajnath Singh: ‘बिहार का खोया गौरव लौटाएगी BJP’, राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार पर विपक्ष को घेरा

Read More at www.abplive.com