car collided with a divider on overbridge in Bhopal Madhya Pradesh Viral Video

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी. ये वीडियो राजधानी भोपाल का है. यहां सुभाष नगर ओवरब्रिज पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार के सामने के दोनों टायर अलग हो गए और कार में सवार एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई कार

भोपाल में एक कार ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार के सामने के दोनों टायर अलग हो गए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

हादसे के बाद वहां आसपास मौजूद लोगों ने कार में बैठे लोगों की मदद की और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत स्थित बताई गई है. वहां मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ने अपना नियन्त्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर के टकराने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिससे मौके पर ही पुलिस पहुंची और साथ में घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच में पाया कि तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि जांच अभी चल रही है.

ये भी पढ़ें-

खत्म हुआ एक काला अध्याय! भोपाल गैस कांड से जुड़ा 337 टन जहरीला कचरा जलाया गया

Read More at www.abplive.com