निफ्टी 50 इंडेक्स में अगस्त महीने में फेरबदल होने वाला है। इस फेरबदल के तहत विमानन कंपनी इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन और मैक्स हेल्थकेयर की इंडेक्स में एंट्री हो सकती है। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक, निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर जा सकती हैं। यह बात नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के एक नोट में कही गई है।
नुवामा अल्टरनेटिव का मानना है कि अगर इंडिगो फेरबदल के इस राउंड के तहत निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होती है तो इससे 51.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं मैक्स हेल्थकेयर के शामिल होने से 41.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।
दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प के इंडेक्स से बाहर जाने से 24.4 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है। इंडसइंड बैंक के एग्जिट से आउटफ्लो 25.5 करोड़ डॉलर का रह सकता है। निफ्टी इंडेक्स में शामिल होने के लिए कट-ऑफ पीरियड जुलाई में खत्म हो रहा है। अगस्त में इस फेरबदल के होने के बाद एडजस्टमेंट सितंबर के आखिर में होने की उम्मीद है।
इससे पहले, ऐसी रिपोर्ट थीं कि नए फेरबदल के तहत BSE की निफ्टी 50 इंडेक्स में एंट्री हो सकती है। लेकिन नुवामा अल्टरनेटिव को इस तरह की कोई संभावना नहीं दिख रही है। मानना यह है कि बीएसई कई प्रमुख एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने में नाकाम रहा है।
2 जुलाई को इंडिगो का शेयर बीएसई पर 0.43 प्रतिशत गिरावट के साथ 5940.05 रुपये पर बंद हुआ। शेयर 2 साल में 126 प्रतिशत और एक साल में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ चुका है। 3 महीनों में इसने 31 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 12 प्रतिशत की बढ़त देखी है। कंपनी का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। मार्च 2025 के आखिर तक इंडिगो में प्रमोटर्स के पास 49.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का शेयर 0.63 प्रतिशत बढ़त के साथ 1287.60 रुपये पर बंद हुआ है। बीएसई के मुताबिक, शेयर 2 साल में 114 और एक साल में 40 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। 6 महीनों में कीमत 17 प्रतिशत उछली है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 23.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है।
Read More at hindi.moneycontrol.com