US Brandon Gill criticised for racist commentary New York mayoral candidate Zohran Mamdani | जोहरान ममदानी के हाथ से खाने को लेकर अमेरिका में बवाल, सांसद के बयान पर लोगों ने पूछा

अमेरिकी सांसद ब्रैंडन गिल को न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर नस्लवादी टिप्पणी करना भारी पड़ गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछते हुए रिपब्लिकन नेता पर जमकर निशाना साधा. 
 
सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेस सदस्य से सवाल करते हुए कहा कि अगर उन्हें अपने हाथों से खाना इतना नापसंद है तो वे पिज्जा, फ्राइज और टैकोस कैसे खाते हैं ? एक यूजर ने लिखा, “आप हैमबर्गर, पिज्जा, हॉट डॉग, टैकोस, बरिटोस, फ्राइड चिकन, फ्रेंच फ्राइज, और चिकन विंग्स कैसे खाते हैं. नस्लवादी”

‘क्या ब्रैंडन गिल अपने ससुर को अमेरिका छोड़ने के लिए कहेंगे?’
ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार ने ब्रैंडन गिल की भारतीय मूल की पत्नी डेनियल डिसूजा गिल और उनके पिता दिनेश डिसूजा के साथ एक पारिवारिक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, “ब्रैंडन गिल के ससुर दिनेश डिसूजा भारत में जन्मे और पले-बढ़े हैं और उन्होंने निश्चित रूप से अपने हाथों से खाना खाया है. क्या वह अपने ससुर को भी अमेरिका छोड़ने के लिए कहेंगे?” 

ममदानी को लेकर क्या कहा था अमेरिकी सांसद ने ?
रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ब्रैंडन गिल ने (30 जून, 2025) ममदानी की एक फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए उन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “सभ्य लोग इस तरह अमेरिका में खाना नहीं खाते. अगर आप पश्चिमी रिवाज नहीं अपना सकते तो आपको तीसरी दुनिया में वापस चले जाना चाहिए.”

सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में ब्रैंडन गिल के ससुराल वाले एक रेस्टोरेंट में बैठे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं. इसमें उनके सामने खाना रखा हुआ है और उनके हाथों में नान जैसा कुछ दिख रहा है.

बचाव में आई गिल की पत्नी ने क्या कहा ?
इस पूरे बवाल के बीच कांग्रेस सदस्य की पत्नी डेनियल ने उनके समर्थन में एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “मैंने अपने हाथों से चावल नहीं खाया है और हमेशा कांटे का इस्तेमाल किया है.” उन्होंने आगे लिखा, “मेरा जन्म अमेरिका में हुआ है. मैं एक ईसाई MAGA देशभक्त हूं. मेरे पिता का विस्तृत परिवार भारत में रहता है और वे भी ईसाई हैं और वे भी कांटे का उपयोग करते हैं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें: 

कोरोना वैक्सीन की वजह से लोगों को आ रहा है हार्ट अटैक? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Read More at www.abplive.com