S Jaishankar Penny Wong Meeting: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने मंगलवार को एक अहम बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के मजबूत होते रिश्तों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. खास बात यह रही कि इस साल दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को 5 साल पूरे हो रहे हैं.
बैठक में जयशंकर ने कहा, “हमारे रिश्ते अब ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं जहां हमें ज्यादा मौके मिल रहे हैं और कम समस्याएं सुलझानी पड़ रही हैं. हमारे प्रधानमंत्रियों की हाल की मुलाकात भी बहुत सफल रही.” उन्होंने बताया कि भारत आने वाले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और आज की बातचीत से आगे की दिशा तय की जाएगी.
Good as always to catch up with FM @SenatorWong of Australia.
Our discussions were reflective of the trust and comfort of our Comprehensive Strategic Partnership.
Look forward to welcoming her in India.
🇮🇳 🇦🇺 pic.twitter.com/wmHkMTqAaG
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 1, 2025
पेनी वोंग ने कही ये बड़ी बात
पेनी वोंग ने कहा, “मैंने विदेश मंत्री जयशंकर से अब तक 23 बार मुलाकात या बातचीत की है, जो किसी भी अन्य समकक्ष से कहीं ज्यादा है. इससे पता चलता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इस रिश्ते को कितना महत्व देते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देश केवल रणनीतिक और आर्थिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि उनके लोगों के बीच भी गहरे संबंध हैं. उन्होंने क्वाड और इंडो-पैसिफिक जैसे मुद्दों पर साझा काम करने की इच्छा भी जताई.
दोनों देशों ने क्या तय किया?
दोनों देशों ने तय किया है कि भविष्य में शिक्षा, रक्षा, व्यापार, और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे. दोनों नेताओं ने भरोसा जताया कि अगर कभी कोई समस्या आती है तो वे तुरंत एक-दूसरे से बात करके हल निकाल सकते हैं.
पेनी वोंग ने भारत को बताया भरोसेमंद भागीदार
पेनी वोंग ने भारत को एक भरोसेमंद भागीदार बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं. जयशंकर ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच संवाद की यह नियमितता इस बात का संकेत है कि दोनों देश एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और समय पर मिलकर निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाला समय साझा विकास और स्थिरता का होगा.
ये भी पढ़ें-
भारत पर अमेरिका लगाएगा 500 फीसदी टैरिफ? ट्रंप ने ऐसा क्या कर दिया मंडराने लगा खतरा!
Read More at www.abplive.com