Kanwar Yatra in month of Sawan brings blessings of Lord Shiva Chanting these auspicious mantras

Kanwar Yatra Auspicious Mantra: सावन मास के महीने में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न और मनोकामना पूर्ण करने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. इस दौरान कांवड़ यात्रा करने वाले कावड़िए पवित्र नदियों से गंगाजल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ खास मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव शंकर अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न होते हैं और तो और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

कांवड़ यात्रा में इन मंत्रों का करें उच्चारण
कांवड़ यात्रा के दौरान शिव जी के कुछ खास मंत्रों के उच्चारण करने से यात्रा कई गुना फलित हो जाती है. इसके साथ भगवान शिव अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं. इनमें सभी मंत्रो का अपना महत्व है.

कांवड़ यात्रा के दौरान ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र’ का उच्चारण करना शुभ माना जाता है. इस मंत्र को पंचाक्षरी मंत्र कहा जाता है. इस मंत्र का लगातार जाप करने से मन शांत होने के साथ आंतरिक शुद्धि भी होती है.

कांवड़ यात्रा के लिए अन्य मंत्र
कांवड़ यात्रा के दौरान जो दूसरा मंत्र बोलना चाहिए वो है, महामृत्युंजय मंत्र. ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।’ यात्रा के दौरान इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं. इस मंत्र को बोलने से शिव की कृपा प्राप्त होती है.

कांवड़ यात्रा के दौरान ‘हर हर महादेव’ मंत्र के उच्चारण मात्र से भक्त की ऊर्जा बढ़ती है इसके साथ ये मंत्र कांवड़ यात्रा में एकजुटता और सहयोग का मंत्र भी है. कांवड़ यात्रा के दौरान इन मंत्रों का उच्चारण करना शुभ माना जाता है.

कांवड़ यात्रा 2025 की विशेष तिथियां
सावन मास 2025 में इस बार कांवड़ की यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसका समापन 19 जुलाई 2025 प्रदोष व्रत के दिन होगा. इस अवधि में देशभर के लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री और गोमुख जैसे पवित्र स्थलों से गंगाजल भरकर अपने-अपने स्थानीय शिव मंदिर तक जाएंगे. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com