ranbir kapoor Ramayana First Glimpse Review taran adarsh says timeless saga leaves you awestruck

Ramayana First Glimpse Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबदरस्त क्रेज देखा जा रहा है. ‘रामायण’ की रिलीज में अभी काफी समय है लेकिन फिल्म पहली झलक लॉन्च होने वाली है. ऐसे में फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ‘रामायण’ की पहली झलक कैसी है, इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘रामायण’ की पहली झलक देख ली है. उन्होंने बताया है कि 7 मिनट का ये लॉन्च टीजर शानदार है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ‘रामायण’ के बारे में लिखा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.


‘बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है’
तरण आदर्श ने लिखा है- जय श्री राम, अभी-अभी मोस्ट अवेटेड महाकाव्य ‘रामायण’ की पहली झलक और 7 मिनट का विजन शोरील देखा. टाइमलेस सागा की ये झलक आपको हैरान कर देती है. स्ट्रॉन्ग फीलिंग है कि ‘रामायण’ सिर्फ आज की फिल्म नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का सपोर्ट करने के लिए दूरदर्शी निर्माता नमित मल्होत्रा ​​को बधाई.

‘उम्मीद है ये आदिपुरुष जैसा ब्लंडर नहीं होगा’
‘रामायण’ का पहला रिव्यू देखते ही फैंस आदिपुरुष का नाम लेकर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हर किरदार के लिए बेहतरीन और सही कलाकारों से बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि वे आदिपुरुष की तरह भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना कहानी को अच्छी तरह से पेश करेंगे.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘वे इसे ब्लू स्क्रीन पर शूट कर रहे हैं, उम्मीद है कि आदिपुरुष जैसी ना हो.’ इसके अलावा एक शख्स ने कहा- ‘उम्मीद है ये आदिपुरुष जैसा ब्लंडर नहीं होगा. रणबीर कपूर को बधाई.’

Ramayana First Glimpse Review: 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है...', रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट रिव्यू आउट
Ramayana First Glimpse Review: 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है...', रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट रिव्यू आउट


Ramayana First Glimpse Review: 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है...', रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट रिव्यू आउट

3 जुलाई को 9 शहरों में लॉन्च होगी ‘रामायण’
बता दें कि ‘रामायण’ का पहला यूनिट 3 जुलाई को देश के 9 बड़े शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और कोच्चि शामिल हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज हो सकता है.

Read More at www.abplive.com