Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सेंसेक्स 90 अंक उछलकर 83,697 पर बंद हुआ. निफ्टी 24 अंक चढ़कर 25,541 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 146 अंक चढ़कर 57,459 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली देखी गई. वहीं रुपया 23 पैसा बंद होकर 83.52 पर बंद हुआ.
NIFTY GAINERS
APOLLO HOSPITAL+3%
BEL +2.7%
RELIANCE INDUSTRIES +1.5%
ASIAN PAINTS +1.2%
NIFTY LOSERS
NESTLE -2%
AXIS BANK -2%
SHRIRAM FINANCE -1.5%
ETERNAL LTD -1.2%
LISTING STOCKS
KALPATARU LTD +3.7%
ELLENBARRIE INDUSTRIAL GASES +10%
GLOBE CIVIL PROJECTS +1%
RAYMOND REALTY -5%
TOP GAINERS
BLUE DART +6.7%
IDFC FIRST BANK +6%
JK LAKSHM CEMENT +5.5%
ASAHI INDIA GLASS +6%
TOP LOSERS
COROMANDEL INTERNATIONAL -7%
HOME FIRST -5%
GO DIGIT -5%
AEGIS LOGISTICS -4%
शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 79 अंक उछलकर 83,685 पर खुला. वहीं निफ्टी 34 अंक चढ़कर 25,551 पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी 63 अंक चढ़कर 57,375 पर खुला. वहीं रुपया 9 पैसा मजबूत होकर 85.59 पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि आज के शुरुआती सेशन में सबसे अच्छी बात ये नजर आ रही है कि लगभग सभी इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिकी शेयर बाजारों ने कल नई ऊंचाइयां छू लीं. नैस्डैक 100 अंक और S&P 500 करीब आधा प्रतिशत चढ़कर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. डाओ जोंस 275 अंकों की मजबूती के साथ लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा. डाओ फ्यूचर्स भी आज सुबह 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, GIFT निफ्टी लगभग 50 अंक चढ़कर 25,650 के पास पहुंच गया है, जो बाजार में सकारात्मक संकेत दे रहा है. हालांकि एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख है, जापान का निक्केई इंडेक्स 375 अंक गिरकर फिसलता दिखा.
डॉलर इंडेक्स फिसला, सोने-चांदी में तेज उछाल
डॉलर इंडेक्स में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह साढ़े तीन साल के निचले स्तर 96.30 के पास आ गया. इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए सोना 50 डॉलर उछलकर 3325 डॉलर के पास पहुंचा. चांदी भी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 36 डॉलर के ऊपर बंद हुई. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी घटकर दो महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत से नीचे आ गई, जो निवेशकों में सुरक्षित विकल्पों की तलाश को दर्शाता है.
घरेलू आर्थिक संकेत मजबूत, फिस्कल डेफिसिट घटा
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-मई के दौरान देश का फिस्कल डेफिसिट घटकर मात्र 13,163 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना लक्ष्य का सिर्फ 0.8 प्रतिशत है. यह सरकार की वित्तीय स्थिति में मजबूती और मितव्ययी खर्च को दर्शाता है. हालांकि, IIP यानी औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कमजोर रहे. मई में IIP ग्रोथ घटकर 1.2 प्रतिशत रही, जबकि पिछले महीने यह 6.3 प्रतिशत थी. केवल कैपिटल गुड्स सेगमेंट ने थोड़ी मजबूती दिखाई, बाकी सभी क्षेत्रों में उत्पादन गिरा.
Apollo Hospitals की बड़ी योजना
Apollo Hospitals के बोर्ड ने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दी है. इस डीमर्जर के तहत Apollo Hospitals के हर 100 शेयरों पर नई कंपनी के 195.2 शेयर मिलेंगे. नई इकाई की लिस्टिंग 18 से 21 महीनों में संभव होगी.
वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 70 साल पूरे किए हैं. बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने अनिल सिंघवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे SBI देश के MSME सेक्टर को सशक्त बना रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे रहा है.
डिफेंस और रियल्टी सेक्टर में हलचल
सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 7.4 प्रतिशत बढ़ाकर 6.89 डॉलर प्रति यूनिट कर दिए हैं. इसका फायदा ONGC और Oil India को मिलेगा, जबकि IGL, MGL और GAIL जैसी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव आ सकता है. साथ ही, शिपबिल्डिंग सेक्टर को 44,000 करोड़ रुपये की डील मिलने की संभावना है. रक्षा मंत्रालय की अगली बैठक में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की डिफेंस डील को मंजूरी मिल सकती है.
Read More at www.zeebiz.com