BEL को मिले ऑर्डर से लेकर नई लिस्टिंग तक, आज पूरे दिन इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजर Apollo Hospitals के बोर्ड ने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दी है. इस डीमर्जर के तहत Apollo Hospitals के हर 100 शेयरों पर नई कंपनी के 195.2 शेयर मिलेंगे. नई इकाई की लिस्टिंग 18 से 21 महीनों में संभव होगी.

Apollo Hospitals के बोर्ड ने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दी है. इस डीमर्जर के तहत Apollo Hospitals के हर 100 शेयरों पर नई कंपनी के 195.2 शेयर मिलेंगे. नई इकाई की लिस्टिंग 18 से 21 महीनों में संभव होगी. वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 70 साल पूरे किए हैं. बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने अनिल सिंघवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे SBI देश के MSME सेक्टर को सशक्त बना रहा है और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दे रहा है.

इन खबरों पर रखें नजर

Apollo Hospitals  

बोर्ड ने Omni Channel Pharmacy और Digital Health Business के डीमर्जर को मंज़ूरी दी 

Apollo Healthco,  Keimed Private,  Apollo Healthtech के नए कंपनी में मर्जर को मंजूरी 

कारोबार को demerge कर लिस्ट करेंगे  

कंपनी के हर 100 शेयर पर नयी कंपनी के 195.2 शेयर मिलेंगे  

18-21 महीने में लिस्टिंग की उम्मीद 

कंपनी नयी कंपनी में 15% हिस्सा retain करेगी  

  

Proforma FY27 Guidance for Demerged Entity: 

Revenue to increase to 25,000 Cr from 16,267 Cr 

Margin to increase to 7% from 3.5% 

Target to achieve EBITDA breakeven for digital business in next 4 quarters 

  

Torrent Pharma (Concall Takeaways) 

JB केमिकल का वैल्यूएशन पिछले साल के मुकाबले अब अट्रैक्टिव  

दिसंबर मध्य में JB केमिकल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए CCI मंजूरी मिलने की उम्मीद  

फरवरी तक JB केमिकल के लिए पूर्ण ओपन ऑफर की घोषणा करने की उम्मीद  

ओपन ऑफर के बाद JB केमिकल के मर्जर को पूरा करने में 12 महीने लगने की उम्मीद  

2026 से JB केमिकल ऑपरेशन पर नियंत्रण और इंटीग्रेट की उम्मीद  

JB केमिकल नेफ्रोलॉजी सेंगमेट में कंपनी के ग्रोथ को सपोर्ट करेगी 

 

NMDC Ltd  

कंपनी ने अपना आयरन ओरे का भाव घटाया   

Baila Lump आयरन ओरे का भाव July में 6300/ tone से घटाके 5700/tone किया गया   

Baila Fines के iron ore का भाव 5350/tone से घटाके 4850/tone किया गया 

 

Prestige Estates 

कंपनी ने चेन्नई में नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया  

₹3,350 करोड़ के GDV का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया 

Prestige Pallavaram Gardens नाम से 2069 प्रीमियम अपार्टमेंट का प्रोजेक्ट 

 

ONGC/Oil India/GAIL/IGL/MGL 

सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ाई 

घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर $6.89/mBtu की 

$6.41/mBtu से बढाकर $6.89/mBtu किया (UP 7.4%) 

 

Share India Securities 

Fintech सेक्टर के जाने माने खिलाडी Prabhakar Tiwari ने किया Share India के साथ करार   

अपने नए वेल्थ टेक वेंचर Project Drone के strategic partner के रूप से Share India के साथ करार किया  

रेलेवेंट अप्रूवल अभी भी बाकी हैं    

साल के आंत तक प्रोजेक्ट ड्रोन अपना बीटा वर्शन लांच करदेगी  Project Drone 

(Note: Prabhakar Tiwari used to be the Chief Growth Officer at Angel One) 

 

NCC 

जून में बिल्डिंग डिवीजन के लिए `1691 Cr का ऑर्डर मिला 

यह आर्डर 4 से 24 महीनो के अंदर ख़तम की जाएगी 

 

Kalpataru Projects International 

कंपनी को  `989 Cr का नया ऑर्डर मिला 

T&D ओवरसीज सेंगमेंट में में ऑर्डर मिला 

 

BEL 

कंपनी को 20 जून के बाद `528 Cr ऑर्डर मिला 

रडार, EVMs, जैमर्स, शेल्टर्स, कंट्रोल सेंटर, कलपुर्जों के लिए ऑर्डर 

 

NESCO  

कंपनी ने Nesco Centre के IT Park में  Tower 2 स्थापित करने केलिए कैपेक्स को मंजूरी  

बोर्ड बैठक में 3500cr के सापेक्ष को मंजूरी दिया गया 

 

Shree Cement 

राजस्थान में लाइमस्टोन ब्लॉक के माइनिंग लीज के लिए सब्सिडियरी प्रेफर्ड बिडर घोषित 

Joga-IV लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए प्रेफर्ड बिडर 

 

Federal Bank 

बोर्ड से इक्विटी, डेट के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी 

बोर्ड से बॉन्ड के जरिए 6000 Cr जुटाने को मंजूरी 

 

KSB  (No Amt Given) 

कंपनी को L&T से 15 सेट Boiler Feed Pumps के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला  

20 से 28 महीने में आर्डर पूरा होगा 

 

CG Power  

कल QIP खुला 

फ्लोर प्राइस: ₹679.08/शेयर (FLAT) 

21 अक्टूबर को बोर्ड ने QIP से 3500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

 

REC  

मीडिया रिपोर्ट्स पर कंपनी की सफाई 

कंपनी के द्वारा फंडेड 2 प्रोजेक्ट के NPAs होने की खबर पर सफाई  

कंपनी का केहना दोनों प्रोजेक्ट ने अपने critical over dues चुकाए  

Kaleshwaram Irrigation Project Corporation और Telangana Water 

Resources Infrastructure Development Corporation ने चुकाए 

 

United Breweries 

कर्नाटक में प्रीमियम बियर Amstel Grande लॉन्च की  

महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल और UP में मज़बूत प्रदर्शन बाद लॉन्च 

 

Astec Lifesciences 

बोर्ड ने राइट्स इशू के टर्म्स को मंज़ूरी दी 

राइट्स इश्यू प्राइस `890/Sh तय  

1:7 रेश्यो से राइट्स इश्यू को मंजूरी  

रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय  

इशू 14 से 28 जुलाई के बीच खुला रहेगा  

24 जून को बोर्ड ने राइट्स इशू के ज़रिये 250 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी 

 

Texmaco Rail & Engineering  

27.75 करोड़ का आर्डर मिला  

साउथ वेस्टर्न रेलवे से मैंटेनेंस के लिए आर्डर मिला 

 

Gabriel India (Related Party Transaction and Internal Restructuring) 

बोर्ड ने Scheme Of Arrangement को मंज़ूरी दी 

Anchemco India का Asia Investments में मर्जर को मंज़ूरी  

Asia Investments के Automotive Undertaking के डीमर्जर को मंज़ूरी  

Automotive Undertaking का Gabriel में मर्जर होगा  

(Note: Gabriel India will issue 1158 shares to AIPL for every 1000 shares held in AIPL) 

 

Vodafone Idea 

कंपनी 23 शहरों में 5G सेवा लॉन्च करेगी 

 

Subex  

Subex ने लांच किया नया Fraud detection प्लेटफार्म FraudZap 

टेलीकॉम ऑपरेटर्स केलिए यह प्लेटफार्म लांच  

बढ़ते हुए Handset fraud केलिए यह प्लेटफार्म लांच किया गया 

 

Bharat Forge 

डिफेन्स कारोबार के इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग को बोर्ड ने मंज़ूरी दी  

कारोबार को सब्सिडियरी  Kalyani Strategic Systems को ट्रांसफर करेगी  

कंपनी को 500 करोड़ के Optionally Convertible Redeemable Preference Shares आल्लोट होंगे 

(Note: This is a related party transaction) 

+++++ 

कंपनी ने AAM के acquisition cost को भी revise किया   

2024 में AAM India को 544.5cr के अधिग्रहण करने वाली थी  

AAM के पास अधिक कॅश बैलेंस होने के कारन कंपनी ने 544.5cr से बढाकर 770cr किया 

 

Bulk/Block Deals 

Jyoti CNC Automation Ltd       

Buyer 

Public Shareholder KOTAK FUNDS – INDIA MIDCAP FUND bought 37.925 lk shares (1.6%) at 1,087/shares 

Holding Incresed to 4.2% from 2.6%   

Total Buy Value 412 cr 

 

Seller       

Public Shareholder PARESH MOHANLAL PAREKH sold  68.5 Lk shares (3%) at 1,087.01/share 

Public Shareholder VIJAY MOHANLAL PAREKH sold   68.5 Lk shares (3%) at 1,087.01/share 

Holding reduced to 2.4% from 5.4% of both 

Total Sell Value 1490 cr 

 

Signpost India Limited   

Buyer 

All buy at 201/share 

Promoter AISHWARYA SHRIPAD ASHTEKAR bought 9.97 lk shares (1.8% 

Promoter DIPANKAR CHATTERJEE  bought 3Lk shares (0.5%) 

Public shareholder PELORUS TECHNOLOGIES PRIVATE LIMITED bought 5 LK shares (0.9%) 

Promoter SHRIPAD PRALHAD ASHTEKAR bought 4.65 LK shares(0.9%) 

Public shareholder SHYAM S    bought 5 LK shares (0.9%) 

Public shareholder VINITHRA SEKHAR  bought 5 LK shares (0.9%) 

Total buy value 65 cr    

 

Seller 

Promoter NIREN CHAND SUCHANTI sold 54.87 Lk shares (10%) at 202.58/share 

holding reduced to 0.46% from 10.46% 

Total Sell Value 111cr   

 

Policy bazaar 

Buyer  

BNP PARIBAS FINANCIAL MARKETS bought 99994 shares at 1,819/shares 

Total Buy Value 18 cr 

 

Seller 

MORGAN STANLEY ASIA sold 99994 shares at 1,819/shares 

Total Sell Value 18 cr 

One Mobikwik Systems Ltd 

Seller       

CITIGROUP GLOBAL MARKETS MAURITIUS PVT LTD sold 4.43 Lk shares at 246.23/share 

HRTI PRIVATE LIMITED sold 1 LK shares at 247.78/share 

Total Sell value 13 cr 

 

Wendt (India) Ltd.       

Buyer 

SHRIPAL V VORA (HUF) bought 10000 shares at 9,093.54/share 

Total Buy Value 9cr 

Read More at www.zeebiz.com