बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों से मचेगा तांडव, जब एक-दूसरे से भिड़ेंगे निरहुआ और प्रदीप पांडे

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में इस बार 2 फिल्मों में क्लैश होने वाला है. दो बड़े स्टार्स अपनी-अपनी नई फिल्मों के साथ 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ और प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘ओम’ दोनों ही इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए यह दिन बहुत ही शानदार बनने वाला है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा धमाल मचाती है.

क्या होगी निरहुआ की फिल्म?

भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर स्टार दिनेश लाल यादव की फिल्मों का इंतजार लोग बेसब्री से करते हैं. ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर 15 जून को गिरिराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म का निर्देशन विशाल वर्मा ने किया है और इसके निर्माता मुकेश गिरी हैं. इस फिल्म में निरहुआ के साथ संजय पांडे, अमृता पाल, अयाज खान, समर कत्यान और पल्लवी गजानन जैसे कई कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी राहुल रंजन ने लिखी है और पटकथा साजन मिश्रा और पवन मुरादपुरी ने तैयार की है.

कैसी होगी प्रदीप की फिल्म की कहानी?

वहीं दूसरी ओर प्रदीप पांडे चिंटू अपनी फिल्म ‘ओम’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि यह फिल्म भोजपुरी की असली मिट्टी से जुड़ी कहानी दिखाएगी, जिसमें शानदार एक्शन और अनोखा रोमांस होगा. ‘ओम’ को सुनील माझी ने डायरेक्ट किया है और इसे ज्योति देशपांडे व अजय गौतम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में प्रदीप पांडे के साथ संयोगिता भी नजर आएंगी. ये दोनों फिल्में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों के सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज होंगी. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भक्तिभाव में डूबी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वृंदावन पहुंच अनिरुद्धाचार्य जी से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह की नई फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर लगाई आग, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी ‘रूद्र-शक्ति’ की प्रेम कहानी

Read More at www.prabhatkhabar.com