Shefali Jariwala Took IV Drip On Her Death Day: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में निधन हो गया थी. उनकी अचानक मौत ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. हालांकि ऐसे रूमर्स फैले हुए हैं कि एक्ट्रेस की अचानक मौत का कारण एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट हो सकता है, लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशनल नहीं की हुई है, वहीं फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. इन सबके बीच शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी से उनकी मौत के बारे में बात की और चौंकाने वाला खुलासा भी किया.
शेफाली के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेने की अफवाहों पर क्या बोलीं पूजा?
इंटरव्यू के दौरान पूजा घई से शेफाली के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेने की अफवाहों के बारे में पूछा गया था. इस पर पूजा ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि किसी पर पर्सनली कमेंट करना ठीक नहीं है… लेकिन, मुझे लगता है कि हर कोई इसे लेता है और मुझे यकीन है कि हर किसी को इसकी ज़रूरत है, और यह बहुत कॉमन है. अगर आप दुबई में सड़कों पर चलते हैं, तो आपको रेग्यूलर क्लीनिक और रेग्यूलर सैलून में कई विटामिन सी ड्रिप दिखाई देंगे.” उन्होंने कहा कि शेफाली हमेशा सबसे अच्छी दिखती थी. उन्होंने कहा, “जब वह अपने अंतिम संस्कार के लिए घर आई तो यह देखना बहुत ही दिल दहला देने वाला था, वह बहुत सुंदर दिख रही थीं.”
शेफाली ने मौत वाले दिन ली थी विटामिन सी ड्रिप?
पूजा ने ये भी कंफर्म किया कि शेफाली ने उसी दिन विटामिन सी ड्रिप ली थी जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई थी. पूजा ने बताया, “विटामिन सी लेना एक बहुत ही कॉमन बात है… कुछ लोग बस एक गोली लेते हैं, और कुछ लोग इसे IV ड्रिप के जरिये लेते हैं. तो, हां, उसने उस दिन IV ड्रिप ली थी.” जब शेफाली के ड्रिप लेने के सटीक समय के बारे में पूछा, तो पूजा ने जवाब दिया, “इसके बारे में श्योर नहीं हूं. लेकिन मुझे पता है कि उसने उस दिन इसे लिया था क्योंकि… पुलिस ने उस शख्स को बुलाया था जिसने उसे IV ड्रिप दी थी, बस यह जांचने के लिए कि वह कौन सी दवा ले रही थी और तब यह पता चला कि उसने आज IV ड्रिप ली थी.”
पूजा घई को शेफाली की बहन समझ लिया गया था
हालांकि पूजा अब दुबई में रहती हैं, लेकिन शेफाली के निधन के समय वह मुंबई में थीं. अंतिम संस्कार में शामिल होने के उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए, जिसमें कई लोगों ने गलती से उन्हें शेफाली की बहन शिवानी समझ लिया था. फिलहाल शेफाली की मौत मामले की जांच जारी है और हर किसी को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी अचानक डेथ की असल वजह सामने आ सके.
ये भी पढ़ें:-16 साल की उम्र में हुई शादी, 17 में बनी मां और 18 में हुआ तलाक, फिर बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन
Read More at www.abplive.com