Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की कमजोर शुरुआत, 4% की गिरावट के साथ लिस्ट हुए शेयर – raymond realty shares makes weak market debut lists at 4 percent discount after demerger

Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। रेमंड ग्रुप से डिमर्ज होने के बाद कंपनी के शेयर आज 1 जुलाई को NSE पर 1,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई। यह इसके डिस्कवरी प्राइस 1,039 रुपये से करीब 3.78% कम है। वहीं, बीएसई पर कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 1,005 रुपये रहा, जो इसके डिस्कवरी प्राइस 1,031.30 रुपये से लगभग 2.5% की गिरावट को दिखाता है।

रेमंड रियल्टी का डिमर्जर 1 मई, 2025 को हुआ था, जिसमें 1:1 के अनुपात से शेयर आवंटित किए गए। यानी, रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास एक रेमंड का शेयर था, उन्हें एक रेमंड रियल्टी का शेयर मिला।

यह डिमर्जर रेमंड ग्रुप के 100 साल पूरे होने पर घोषित की गई ‘Raymond 2.0’ रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति के तहत कंपनी अपने विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स, अपैरल, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग, को अलग-अलग सूचीबद्ध कर शेयरहोल्डर्स वैल्यू बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

वेंचुरा की रिपोर्ट में उम्मीदें

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने रेमंड रियल्टी का टार्गेट प्राइस ₹1,383 रखा है, जो कि मौजूदा कीमत से करीब 38% अधिक है। वेंचुरा का मानना है कि, “डिमर्जर के बाद कंपनी की स्पष्ट रियल एस्टेट रणनीति से इसे स्थायी ग्रोथ के अवसर मिलेंगे, जिससे शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक होगी।”

बता दें कि इससे पहले रेमंड लाइफस्टाइल का भी सफलतापूर्वक डिमर्जर कर उसे अलग लिस्ट किया गया था।

हालांकि लिस्टिंग कमजोर रही, लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज को कंपनी के भविष्य की रणनीति और रियल एस्टेट सेक्टर में इसके फोकस से सकारात्मक उम्मीदें हैं। निवेशकों की नजर अब कंपनी के आगे के प्रदर्शन और FY26 तक टार्गेट प्राइस की दिशा में रहेगी।

यह भी पढ़ें- Ellenbarrie IPO Listing: ₹400 का शेयर ₹492 पर लिस्ट, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी डिटेल्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com