Editor’s Take: अमेरिकी शेयर बाजारों ने कल नई ऊंचाइयां छू लीं. नैस्डैक 100 अंक और S&P 500 करीब आधा प्रतिशत चढ़कर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. डाओ जोंस 275 अंकों की मजबूती के साथ लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा. डाओ फ्यूचर्स भी आज सुबह 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, GIFT निफ्टी लगभग 50 अंक चढ़कर 25,650 के पास पहुंच गया है, जो बाजार में सकारात्मक संकेत दे रहा है. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या इससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा. अनिल सिंघवी ने इस बारे में अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. अमेरिका की तेजी से मिलेगा सपोर्ट?
2. कल की FIIs की बिकवाली से डरना है?
3. किन लेवल पर है बाजार में बड़ा सपोर्ट?
4. दिग्गज सुस्त, छोटे शेयर चुस्त, ऐसे में क्या करें?
अमेरिका की तेजी से मिलेगा सपोर्ट?
– नैस्डैक और S&P 500 ने फिर से बनाया नया लाइफ हाई
– डॉलर इंडेक्स 3 साल के निचले स्तरों पर 97 के नीचे
– भारत के लिए FII निवेश के लिहाज से अच्छा संकेत
– कच्चे तेल में भी सुस्ती और कमजोरी ही, $67 के नीचे टिका
– टैरिफ की डेडलाइन की तरफ पहुंचने से पहले अमेरिकी बाजार हैं मजबूत
कल की FIIs की बिकवाली से डरना है?
– कल के सेशन में FIIs की कैश में 832 करोड़ की छोटी बिकवाली
– इंडेक्स, स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट-नेट `5232 करोड़ की बिकवाली
– FIIs की हल्की बिकवाली, चिंता की बात नहीं
– जब तक डॉलर इंडेक्स कमजोर है, FIIs खरीदने के मूड में ही रहेंगे
– घरेलू फंड्स ने करीब `3500 करोड़ की खरीदारी की
किन लेवल पर है बाजार में बड़ा सपोर्ट?
– निफ्टी पर 25425 तुरंत सपोर्ट, बड़ा सपोर्ट 25125-25275 रेंज पर
– बैंक निफ्टी 56850-57050 तुरंत सपोर्ट, बड़ा सपोर्ट 56250-56450 रेंज पर
– निफ्टी में 25800-26000 रेंज में हल्की रुकावट
– बैंक निफ्टी ने लगातार 3 दिनों से इंट्राडे में बनाया लाइफ हाई
दिग्गज सुस्त, छोटे शेयर चुस्त, ऐसे में क्या करें?
– अच्छी तेजी के बाद लार्जकैप थोड़ा ठहरे, लेकिन मिड-स्मॉलकैप में तेजी रहेगी जारी
– मजबूत फंडामेंटल्स और अच्छे नतीजों वाली कंपनियों में लगाएं पैसा
– NBFC, बैंक, डिफेंस, PSU, मार्केट इंफ्रा जैसे सदाबहार सेक्टर्स रहेंगे मजबूत
– केमिकल, ऑटो एंसिलरी और टेक्सटाइल में तेजी की उम्मीद
– मेटल, IT और फार्मा जैसे ग्लोबल सेक्टर्स में भी रहेगी खरीदारी
Read More at www.zeebiz.com