राजा रघुवंशी के परिजन जाएंगे हाई कोर्ट, भाई ने सोनम रघुवंशी के बारे में कही ये बड़ी बात

Raja raghuvanshi and sonam: राजा रघुवंशी केस में नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने केस में हत्याकांड का स्पष्ट मोटिव अभी तक पता नहीं होने का दावा किया है। विपिन ने सोमवार को मीडिया में आकर बयान दिया कि वह इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे सोनम का नार्को टेस्ट करने के आदेश देने की मांग करेंगे।

भाई बोले राजा को क्यों मारा? अभी तक मोटिव का पता नहीं

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पुलिस जांच तो कर रही है। लेकिन इतने दिनों की जांच और पूछताछ के बाद अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वह अदालत से सोनम और अन्य आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग करने वाले हैं।

—विज्ञापन—

राजा का लैपटॉप और सामान मिला या नहीं, क्राइम ब्रांच ने परिजनों को नहीं दी जानकारी

विपिन रघुवंशी ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच ने उन्हें बुलाया था। उनका कहना था कि जांच टीम ने उनसे हत्यारों द्वारा राजा से लूटी रकम और अन्य कीमती सामान के बारे में ब्यौरा लिया है। उन्होंने पुलिस को रकम और राजा की सोने के चेन समेत अन्य सामान का फोटो दिखाया है। उन्होंने शादी का वीडियो दिखाया है, जिसमें राजा गले में सोने की चेन पहने हुए है। उन्होंने आगे कहा कि जांच टीम को पैसे और राजा का लैपटॉप और अन्य सामान मिला है या नहीं ये उन्हें अभी तक नहीं बताया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप, पेन ड्राइव खोल सकता है राजा की हत्या के कई राज

Read More at hindi.news24online.com