july ott releases : इन दिनों जहां बाहर झमाझम बारिश हो रही है, वहीं घर के अंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मनोरंजन की बारिश होने वाली है. जुलाई में कई बड़े शो और वेब सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहे हैं. जानें उन खास शो और वेब सीरीज के बारे में.
खामियों को अपनाकर जीने की सीख देती है ‘कालीधर लापता’
जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मधुमिता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कालीधर की भूमिका निभा रहे हैं. एक ऐसा मध्यम आयु का व्यक्ति जो याददाश्त खोने और अपनों के विश्वासघातों से जूझ रहा है. जब वह अपने भाई-बहनों की निर्मम योजना सुन लेता है कि वे उसे भीड़ भरे महाकुंभ के मेले में छोड़ आयेंगे, तो कालीधर अपने शर्तों पर गायब होने का निर्णय लेता है. तभी किस्मत उसे बल्लू (दैविक भागेला) से मिला देती है. एक बेबाक, चतुर 8 वर्षीय अनाथ बच्चा, जो भारत की भागदौड़ भरी सड़कों पर अकेले अपने दम पर जिंदा है. जो मुलाकात संयोग से शुरू होती है, वही एक गहरे और अर्थपूर्ण सफर की शुरुआत बन जाती है. यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि कभी-कभी राहत या सुकून टूटे हुए को जोड़ने से नहीं, बल्कि अधूरापन और खामियों को अपनाकर जीने का फैसला करने से मिलती है. फिल्म 4 जुलाई को जी 5 पर स्ट्रीम करेगी.
बराबरी वाले प्यार की कहानी है ‘आप जैसा कोई’
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई को प्रीमियर होने जा रही है, जो दिल को छू लेने वाला पारिवारिक ड्रामा है. यह फिल्म अप्रत्याशित परिस्थितियों में कनेक्शन, कम्पेनियनशिप और बराबरी वाले प्यार के खोज की सुंदरता का जश्न मनाती है. फिल्म में आर माधवन ने श्रीरेणु की भूमिका निभायी है, जो एक संस्कृत शिक्षिक हैं. वहीं, फातिमा सना शेख ने मधु की भूमिका निभायी है, जो फ्रेंच भाषा की टीचर हैं. दोनों का स्वभाव एक-दूसरे से विपरीत है. ‘आप जैसा कोई’दो विपरीत लोगों को एक साथ लाता है. विवेक सोनी इसके निर्देशक हैं, जबकि करण जौहर निर्माता हैं.
राजीव गांधी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करती है ‘द हंट’
सोनी लिव पर वेब सीरीज ‘द हंट: द राजीव गांधी असासिनेशन केस’4 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रही है. अनिरुद्ध मित्रा की किताब 90 डेज पर यह सीरीज आधारित है, जिसमें राजीव गांधी की हत्या की गहन जांच का वर्णन है. यह एसआइटी की समय के साथ दौड़ को दर्शाता है, जो घातक साजिश को उजागर करने और मास्टरमाइंड शिवरासन को सामने लाती है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित और रोहित बनवालीकर और श्रीराम राजन के साथ सह-लिखित यह सीरीज जासूसी, धुंधली वफादारी, खुफिया विफलताओं और न्याय की मानवीय लागत की दुनिया में गहराई से उतरती है. अमित सियाल, साहिल वैद, भगवती पेरुमल रागोथमन, दानिश इकबाल जैसे कलाकार इस सीरीज का हिस्सा हैं.
साइबर अटैक से देश को बचाएगी ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की टीम
स्पाइ-थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’जियो हॉटस्टार पर 11 जुलाई से स्ट्रीम करेगी. इस सीजन में केके मेनन एक बार फिर रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में अपनी टीम के साथ वापस आये हैं. कहानी साइबर युद्ध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक साइंटिस्ट को किडनैप कर लिया जाता है और उसके जरिये देश के यूपीआइ डेटा को चुराने की कोशिश की जाती है. वैसे इस बार चुनौती केवल केवल देश को साइबर खतरे से बचाना भर नहीं है, बल्कि अपने एक काबिल ऑफिसर को भी बचाना है, जो किडनैप हो गया है. इस सीजन का निर्देशन नीरज पांडे और शिवम नायर ने किया है.
परिवार और कर्तव्य की इमोशनल कहानी “सरजमीं”
काजोल की फिल्म “मां”की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि फिल्म “सरजमीं” की घोषणा हो गयी.25 जुलाई को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।फिल्म की कहानी की बात करें तो कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) पर आधारित है, जो एक सम्मानित सेना अधिकारी है, जो अपने अडिग कर्तव्य और बलिदान के लिए जाना जाता है।मीरा (काजोल), एक मजबूत मां और पत्नी के रूप में, परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती है, हरमन (इब्राहिम अली खान) एक युवा व्यक्ति की भूमिका में है. जो अच्छी यादों और परेशान करने वाली सच्चाइयों के बीच फंस जाता है।इनकी दुनिया जब आपस में टकराती है. इसी की यह कहानी है.फिल्म के निर्माण से करण जोहर का नाम जुड़ा है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी कयोजे ईरानी को मिली है. यह उनकी पहली फीचर फिल्म होगी
क्राइम थ्रिलर मंडाला मर्डर्स
यशराज बैनर की यह सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. यह सीरीज डिटेक्टिव जासूस रिया थॉमस की कहानी है, जिसे अपराध की अंधेरी दुनिया में धकेल दिया जाता है. जहाँ वह इस सच से रूबरू होती है कि एक के बाद एक हत्याएं केवल हिंसा भर नहीं हैं, बल्कि एक सदी पुराने सीक्रेट सोसाइटी द्वारा रची गई भयावह योजना का हिस्सा भी है. इस सीक्रेट सोसाइटी का उद्देश्य क्या है? यह आपको सीरीज बताएगी. इस सीरीज में वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर जैसे चेहरे नजर आएंगे.गोपी पुत्रन सीरीज के निर्देशन से जुड़े हैं.
Read More at www.prabhatkhabar.com