Dividend Stock: नवरत्न कंपनी दे रही है ₹15 का डिविडेंड, 21 अगस्त रिकॉर्ड डेट; शेयर लुढ़का – hindustan aeronautics ltd giving final dividend of rs 15 per share to shareholder for fy25 record date is on august 21 check return target price

HAL Final Dividend: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसकी घोषणा शुक्रवार, 27 जून को की गई थी। लेकिन आज सोमवार को शेयर की कीमत पर इस घोषणा का कुछ असर दिखाई नहीं दिया। HAL का शेयर 30 जून को BSE पर 0.50 प्रतिशत गिरावट के साथ 4872.35 रुपये पर बंद हुआ।

दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत तक टूटकर 4845.70 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। BSE की मानें तो पिछले 6 महीनों में शेयर 19 प्रतिशत, 2 साल में 157 प्रतिशत और 5 साल में 1100 प्रतिशत मजबूत हुआ है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,675 रुपये है, जो 9 जुलाई 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,045.95 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

HAL के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। हालांकि अभी इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है, जो कि कंपनी की सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर फाइनल डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा।

इससे पहले HAL, वित्त वर्ष 2025 के लिए 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 22 रुपये का अंतरिम और 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। नवरत्न कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, L&T Finance पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

मार्च तिमाही में मुनाफा घटा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HAL का शुद्ध मुनाफा 3,958 करोड़ रुपये रहा था। यह एक साल पहले के मुनाफे से 7.8% प्रतिशत कम है। रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.2% गिरकर 13,700 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। EBITDA 5,292 करोड़ रुपये रहा, वहीं EBITDA मार्जिन 38.6% रहा।

मई महीने में मोतीलाल ओसवाल ने HAL के शेयर के लिए 5650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस और ‘बाय’ रेटिंग दी थी। InCred Equities ने HAL के शेयर के लिए ‘एड’ रेटिंग के साथ 6,325 रुपये, जेफरीज ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ 6,475 रुपये, जेपी मॉर्गन ने ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ 6,105 रुपये, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ‘बाय’ कॉल के साथ 6100 रुपये का टारगेट दिया। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने HAL शेयर के लिए ‘इक्वलवेट’ कॉल के साथ 5,092 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com