UP Lucknow News: आजकल देश में सड़क सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि देश में रोजाना ऐसे वीडियो वायरल हो रहे जहां लोग जान जोखिम डालकर स्टंट करते दिखाई देते हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी रोड पर एक युवक चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह किस तरह खुद की जान को जोखिम में डाल रहा है और साथ में राहगीरों के लिए खतरा बन रहा है.
खतरनाक स्टंट करते दिखे युवक
लखनऊ के मलिहाबाद-काकोरी रोड पर एक युवक ने चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. यह खतरनाक स्टंट न सिर्फ अपनी जान के लिए खतरा बना, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा को भी गंभीर रूप से जोखिम में डाल रहा है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद सड़कों पर इस तरह की स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कार पर UP POLICE और अखिलेश भैया जी लिखा दिखाई दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक गाड़ी से निकलकर स्टंट करते दिखाई दिया.
कार का नंबर है UP32BU2292
वीडियो में कार का नंबर UP32BU2292 दिखाई दे रहा है. ऑल्टो कार युवक खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वीडियो में दिख कहा है कि युवक सड़क पर उड़दंग मचा रहे हैं. इससे सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इस हरकत ने सड़क सुरक्षा को लेकर पर काफी सवाल उठ रहे हैं. यह न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे, बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
आगरा एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, ताजमहल के पास चली गोली
Read More at www.abplive.com