Farokh Engineer got angry on England Cricket Board over changing the name of India England series

Farokh Engineer Angry On ECB: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज में भारत 1-0 से पीछे है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को पहले पटौदी ट्रॉफी कहा जाता था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस सीरीज का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कर दिया. लेकिन इस नाम के बदलने से एक भारतीय दिग्गज काफी नाराज हैं और इन्होंने इसे लेकर ईसीबी पर नाराजगी भी जताई है.

भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई है. फारुख इंजीनियर, दिग्गज खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के करीबी हैं और उन्हें ईसीबी का ये फैसला निराशाजनक लगा है कि पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कर दिया गया है.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का नाम बदलने को लेकर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सवाल खड़े किए थे. इसके बाद बोर्ड ने सीरीज जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल देने के बारे में कहा. इस बात से भी फारुख इंजीनियर खुश नहीं हैं. इनका मानना है कि विजेता कप्तान को पटौदी मेडल केवल मंसूर अली खान के समर्थकों को खुश करने के लिए दिया जा रहा है.

फारुख इंजीनियर हुए निराश

फारुख इंजीनियर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि टाइगर पटौदी मेरे अच्छे मित्र थे. हम दोनों ने साथ में काफी टेस्ट क्रिकेट खेला है. उनकी महान विरासत रही और काफी महान परिवार से वे आते थे. मुझे बहुत खुशी हुई थी जब 2007 में इस ट्रॉफी को उनका नाम दिया गया.

फारुख इंजीनियर ने आगे कहा कि अब दूसरी तरफ आज मुझे बहुत निराशा हो रही है जब इस ट्रॉफी से पटौदी नाम को हटा दिया गया है. मैं चाहता था कि टाइगर का नाम इस पर रहे, लेकिन बोर्ड ने सचिन और एंडरसन का नाम दिया है, जो कि वो भी दिग्गज खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें

ICC एक्शन मोड में, जल्द इस देश के क्रिकेट बोर्ड को कर सकता है बैन; जानें क्या है मामला

Read More at www.abplive.com