Sawan 2025 Horoscope: सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. शिव की कृपा जिस पर हो जाए उसके वारे न्यारे हो जाते हैं इसलिए सावन में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लंबी लंबी कतारें लगी रहती है. इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है.
खास बात ये है कि इस बार के सावन में ग्रहों का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है जो राशियों को विशेष लाभ देगा. सावन में किन राशियों का गोल्डन समय शुरू होगा, धन में बढ़ोत्तरी के योग किस राशि पर हैं आइए जानते हैं.
सावन 2025 में महासंयोग
11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में इस बार सूर्य, मंगल और शुक्र का राशि परिवर्तन होगा. साथ 500 साल बाद सावन में बुध और शनि वक्री होने जा रहे हैं. सावन में बन रहा ये महासंयोग कुछ राशियों के भाग्य खोल देगा.
सावन 2025 किन राशियों को लाभ
वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों के लिए सावन खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. इस दौरान आपकी फाइनेंशियल स्थिति सुधरेगी. पुराने कर्जे चुकाने के लिए आय के जरिए खुलेंगे. भाग्य आपका साथ देगा. लंबी दूरी की यात्राएं सफल होगी. इनकम में बढ़ोत्तरी के योग हैं. निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि – सावन का महीना कुंभ राशि के लिए गोल्डन टाइम लेकर आ रहा है. छात्रों की मेहनत रंग लाएगी. जॉब के लिए इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. इनवेस्ट करने के लिए ये समय अनुकूल है. कारोबार में उन्नति के संकेत हैं. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. कार्यस्थल पर आपकी साख बढ़ेगी.
कन्या राशि – कन्या राशि वालों के लिए सावन माह उन्नति के रास्ते खोलेगा. इस अवधि में नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा समय है. शत्रु परास्त होंग. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होने की संभावना है.
Hariyali Teej 2025 पर महिलाएं अपनी राशि अनुसार करें उपाय, रिश्ते में आएगी मजबूती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com