6,6,6,4,4,4… वैभव सूर्यवंशी ने अंग्रेजों की बजाई ईंट से ईंट, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 93 रन

वहीं 27 जून को खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैड की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे. जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 48 रन बनाए. उनकी इस पारी में इंग्लैंड की हार में अहम किरदार अदा किया.

Vaibhav Suryavanshi

IPL 2025 में जीता सुपर स्ट्राइक का खिताब

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बिहार का लिटिन मास्टर कहा जाता है. इस साल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर डेब्यू करने का मौका मिला. 18वें सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बैटिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने 18वें सीजन में 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.

जिसके लिए टूर्नामेंट सुपर सुपर स्ट्राइक के खिताब से सम्मानिक किया गया. बता दें कि वैभव ने आईपीएल डेब्यू में7 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 252 रन बनाए. जिसमें 1 तूफानी अर्धशतक और 1 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 18 चौके और 24 छक्के लगाए.

जल्द ही टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री !

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों ने एंट्री ली है. इस लिस्ट में उमरान मलिक, रिंकू सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा जैसे तमाम खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है. वहीं इस लिस्ट में अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम भी जुड़ सकता है. आने वाले दिनों में उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

नवजोत सिंह सिद्धू और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी नीली जर्सी में डेब्यू की भविष्यवाणी कर चुके हैं. वो दिन अब दूर नहीं जब उन्हें शुभमन गिल एंड कंपनी के साथ खेलते हुए देखा जाएगा. वैभव का भी सपना है कि एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले. उनका यह सपना आने वाले दिनों में पूरा हो सकता है.

Read More at hindi.cricketaddictor.com