452 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, ऑटो और मेटल में दिखी भारी बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज सपाट ओपनिंग के बाद भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन सेकंड हाफ में आई मुनाफावसूली ने बैंक निफ्टी को लाल निशान में लाकर पटक दिया. सेंसेक्स 448 अंक उछलकर 83,610 पर बंद  हुआ. निफ्टी 120 अंक कमजोर होकर 25,517 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 131 अंक टूटकर 57,312 पर बंद हुआ. 

Nifty Gainers

Trent +2.5%

SBI +1.8%

IndusInd Bk +1.5%

Shriram Finance Ltd +1.2%

Nifty Losers

Tata Cons -2.3%

Axis Bank -2%

Maruti Suzuki -2%

Kotak Bank -1.9%

Top Gainers

Alembic Pharma +8%

Raymond Lifestyle +7.8%

Waaree Energies +6%

Deepak Fertilisers +6%

Top Losers

J B Chemicals -6.8%

Jyoti CNC Automat -6.2%

Home First Finan -6.2%

Narayana Hruday -3.8%

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.  सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 84,027 पर खुला. निफ्टी 24 अंक मजबूत होकर 25,661 पर खुला. बैंक निफ्टी 86 अंक चढ़कर 57,529 पर खुला. इस तेजी ने बैंक निफ्टी को नए हाई पर ले जाने का काम किया. वहीं, रुपया 85.48 के मुकाबले 86.47/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं, सिवाय पीएसयू बैंक के. उसमें एक फीसदी से ज्याादा की तेजी देखी जा रही है. हालांकि आज आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि थोड़ी देर बाद बाजार में और गिरावट आई और सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार करने लगा. 

अमेरिकी बाजारों में तेजी

टैरिफ डेडलाइन बढ़ने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. नैस्डैक और S&P 500 ने आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ नया ऑल टाइम हाई छुआ, जबकि डाओ जोंस 430 अंक चढ़कर बीते चार महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ. यह रुख ट्रंप द्वारा 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन को आगे बढ़ाने के संकेत देने के बाद सामने आया, जिससे निवेशकों में ट्रेड वार सुलझने की उम्मीद जगी है.

एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत

GIFT निफ्टी सपाट रहने के बावजूद डाओ फ्यूचर्स में 200 अंकों की तेजी दिख रही है, जो आज भारतीय बाजारों में सकारात्मक शुरुआत का संकेत है. जापान का निक्केई इंडेक्स 600 अंक उछल चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि एशियाई निवेशकों ने भी अमेरिकी राहत संकेतों को सराहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमोडिटी बाजार में गिरावट

ट्रेड टेंशन कम होने की आशा से सेफ हेवन माने जाने वाले गोल्ड और सिल्वर में तेज गिरावट देखने को मिली. सोना $50 गिरकर $3275 के पास आ गया, जबकि चांदी 1% फिसलकर $36 के नीचे पहुंच गई. कच्चे तेल में भी 1% की गिरावट आई है और यह अब $66 के पास कारोबार कर रहा है. वहीं डॉलर इंडेक्स लगातार छठी बार मासिक गिरावट के साथ 97 के नीचे बना हुआ है, जो साढ़े तीन साल में सबसे निचला स्तर है.

Torrent Pharma-JB Chemicals डील

दवा क्षेत्र में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. Torrent Pharmaceuticals ने JB Chemicals का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. कंपनी अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR से 1,600 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 46.4% हिस्सेदारी खरीदेगी. सौदे के बाद दोनों कंपनियों का विलय किया जाएगा, जिससे Torrent की बाजार हिस्सेदारी में भारी बढ़ोतरी संभव है.

Jyoti CNC में ब्लॉक डील संभव

Jyoti CNC में आज 1,542 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव मानी जा रही है. कंपनी के नॉन-प्रमोटर निवेशक शुक्रवार के बंद भाव पर लगभग 6% हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इससे स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. BHEL को अदानी पावर से 6,500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस अनुबंध के तहत कंपनी 800 मेगावॉट की छह थर्मल यूनिट्स लगाएगी. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में मजबूती आने की उम्मीद है और निवेशकों का विश्वास बढ़ सकता है.

मॉनसून की तेजी ने चौंकाया

इस साल मॉनसून ने अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया है. सामान्य समय से 9 दिन पहले ही पूरे देश में बारिश पहुंच चुकी है. यह बीते पांच वर्षों की सबसे तेज मॉनसून प्रगति है, जो कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है. हाल के महीनों में कई बड़ी कंपनियों में विदेशी प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं. इस प्रोसेस में अक्सर रिटेल निवेशक ऊंचे दाम पर स्टॉक खरीदते हैं और बाद में शेयर में गिरावट होने पर नुकसान उठाते हैं. इसलिए जरूरी है कि रिटेल निवेशक केवल मजबूत फंडामेंटल्स और सही वैल्यूएशन के आधार पर ही निवेश करें.

Read More at www.zeebiz.com