Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक व्यक्ति गजराज लोधी को कथित रूप से मानव मल खिलाने के दावों के मामले में नया मोड़ आ गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर झूठा बयान दिलवाने और वीडियो वायरल कराने के आरोप में FIR की गई है.
इन आरोपों पर जीतू पटवारी ने कहा कि अगर ये सच होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने सोमवार (30 जून) को कहा, ”लोधी जी को जिंदगी में मैंने देखा नहीं है. न पहले देखा और न उसके बाद देखा. वो जितनी देर आए, उतनी देर ही बात हुई. उनसे जितनी देर बात हुई. पब्लिक डोमेन में बात हुई है. अगर एक सबूत मिल गया कि मैंने अलग जाकर बात की है तो मैं अभी तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.”
FIR पर पटवारी ने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं. प्रशासन-अधिकारियों का सम्मान करता हूं. मैं उनसे अलग नहीं हूं. अधिकारी अगर बीजेपी के नौकर बन गए तो, उनको सजा तो देनी चाहिए. समय और परिस्थितियां सजा देगी.
क्या है गजराज लोधी का दावा?
मूड़रा गांव के गजराज लोधी का दावा है कि 25 जून को कांग्रेस नेताओं ने उसे ओरछा ले जाकर जीतू पटवारी से मुलाकात करवाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव मल खिलाने का आरोप लगाना होगा. बदले में आर्थिक मदद दिलाने का वादा किया गया.
बीजेपी का निशाना
गजराज लोधी के दावों पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वी.डी. शर्मा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, “कानून सबके लिए समान होता है. चाहे सत्ताधारी दल हो या कोई और दल, कानून सबके लिए एक जैसा है, इसलिए आपके लिए कानून नहीं बदला जा सकता. जीतू पटवारी आप पर मैन्युपुलेशन के गंभीर आरोप हैं. क्या झूठ बोलकर समाज में माहौल खराब करना सामान्य बात है?. जो सच है, वही बोलिए, जब कानून काम करता है तो वह पाप नहीं बल्कि न्याय होता है. कानून अपना काम करता है, कानून किसी के दबाव में काम नहीं करता.”
Read More at www.abplive.com