why nepal become the first choice of indian tourists

Indian Tourists Visit in Nepal: कभी सिर्फ ट्रेकर्स की पसंद माने जाने वाला नेपाल, आज भारतीय सैलानियों के लिए एक नया ‘लक्सरी एडवेंचर डेस्टिनेशन’ बनकर उभर रहा है. हिमालय की गोद में बसा यह देश अब सिर्फ धार्मिक या रोमांचकारी यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि आरामदायक रिसॉर्ट्स, डेस्टिनेशन वेडिंग और ‘सॉफ्ट एडवेंचर’ जैसे अनुभवों का आदान-प्रदान स्थल बन गया है. दिलचस्प बात ये है कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों के लोग खासतौर पर अब नेपाल को अपनी छुट्टियों की लिस्ट में टॉप पर रख रहे हैं और इसके पीछे कई खास वजह है. आइए जानें, क्यों नेपाल बन रहा है भारतीयों का पसंदीदा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन.

बता दें, जनवरी से मई 2025 के बीच नेपाल की यात्रा करने वाले पर्यटकों में भारतीय सैलानियों की संख्या सबसे अधिक रही है. कुल 5.01 लाख पर्यटकों में से 1.15 लाख यानी लगभग 23 प्रतिशत पर्यटक भारत से नेपाल पहुंचे हैं. इससे पहले साल 2024 में भी भारत नेपाल के लिए सबसे बड़ा टूरिज़्म मार्केट बना रहा, जब पूरे साल में कुल 11.47 लाख पर्यटक नेपाल पहुंचे, जिनमें से 3.17 लाख भारतीय थे. यह आंकड़ा 2023 की तुलना में सबसे ज्यादा था. 

ये भी पढ़े- फैमिली और पार्टनर नहीं, इनके साथ ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं लोग- लगातार बढ़ रहा है ट्रेंड

सुकून और शांति के लिए जा रहे नेपाल 

नेपाल पर्यटन बोर्ड के अनुसार, यह वृद्धि विशेष रूप से भारतीय सैलानियों में बढ़ती ‘ट्रैवल’ और ‘एडवेंचर’ की मांग की वजह से है. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के पर्यटक अब नेपाल में कुछ घंटे की ट्रेकिंग के बाद रिसॉर्ट्स में रुक कर हिमालय की वादियों का सुकून लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे ही एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन का नाम है,  धम्पुस, जहां से अन्नपूर्णा पर्वतमाला का नजारा देखने को मिलता है. 

नेपाल के लग्जरी होटल लोगों को पसंद आ रहे 

इस बदलाव के पीछे नेपाल में लग्जरी होटलों की बढ़ती संख्या भी एक बड़ा कारण है. नेपाल सरकार के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच देशभर में होटल की संख्या में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं नॉन-स्टार होटलों में 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकप्रिय

नेपाल केवल घूमने-फिरने तक ही नहीं, अब भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी लोकप्रिय हो रहा है. विशेषकर भारत की सीमा से सटे शहर जैसे बीरगंज, नेपालगंज  झापा, इन जगहों पर शादी और पारिवारिक आयोजनों के लिए तेजी से फेवरेट बनते जा रहे हैं. इन स्थानों की लोकप्रियता के पीछे एक तरफ भारत से बढ़िया कनेक्टिविटी है, तो दूसरी ओर लग्जरी होटल्स और रिसॉर्ट्स की बढ़ती उपलब्धता है. 

ये भी पढ़ें – पूरी दुनिया में कुल कितने हिंदू रहते हैं, यह आंकड़ा ईसाइयों की आबादी से कितना कम? 

Read More at www.abplive.com